रेलवे की सौगात.. अब हो जाइए इकोनॉमी AC कोच के लिए तैयार
डिजिटल डेस्क, दिल्ली.
भारतीय रेलवे लोगों को सौगात देते हुए जल्द ही इकोनॉमी एसी कोच लाने वाली है। एयरलाइंस में लोग जिस तरह इकोनॉमी क्लास में सफर करते है उसी की तर्ज पर अब रेलवे भी ट्रेन में इकोनॉमी एसी क्लास शुरू करने जा रहा है जिसका किराया थर्ड एसी के किराए से भी कम होगा। रेलवे के इस प्रस्तावित फुल एसी ट्रेन में थर्ड एसी, सेकेंड एसी और फर्स्ट एसी क्लास के अलावा थ्री टियर इकोनॉमी एसी कोच भी होंगे। साथ ही इसमें रेलवे मेट्रो की तर्ज पर ऑटोमेटिक दरवाजे भी देने जा रही है। खास बात ये है कि इस इकोनॉमी एसी कोच में यात्रियों को दूसरे एसी कोच की तरह कंबलों की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि इनमें तापमान 24 से 25 डिग्री होगा।
रेलवे की मंशा है कि वो ट्रेन कुछ चुनिंदा रूट्स पर चलाए, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसमें यात्रा कर सकें। हाल ही में चलाई गई हमसफर एक्सप्रेस यात्रियों की पहली पंसद बनकर उभरी है जिसमें केवल 3 एसी कोच हैं। रेलवे अधिकारी ने बताया कि इकोनॉमी एसी डिब्बों के निर्माण का फैसला करने से पहले इनके ब्यौरों पर काम किया जा रहा है।
Created On :   3 July 2017 9:58 AM IST