रेलवे की वायर चोरी करने वाले गिरफ्तार - खरीददार सहित जेल भेजे गए

Railway wire theft arrested - Buyers sent to jail
 रेलवे की वायर चोरी करने वाले गिरफ्तार - खरीददार सहित जेल भेजे गए
 रेलवे की वायर चोरी करने वाले गिरफ्तार - खरीददार सहित जेल भेजे गए

डिजिटल डेस्कसतना। आरपीएफ ने रेलवे की वायर काट कर चुराने के 3 आरोपियों और एक खरीददार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को रेल कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। आरोपियों ने फरवरी से अगस्त के बीच सतना-रीवा रेल सेक्सन के बीच चल रहे रेल विद्युतीकरण की  82 मीटर लंबी (50 किलो) तांबे की तार चुराई थी। चोरी की वायर भी जब्त की गई है।  
क्या है पूरा मामला 
आरपीएफ के पोस्ट प्रभारी मानसिंह सिंह ने बताया कि सतना-रीवा रेल खंड पर वायर कटने की शिकायतों के मद्देनजर मंडल सुरक्षा आयुक्त अनिल भालेराव और  सहायक सुरक्षा आयुक्त कटनी संतोष लाल हंसदा के निर्देशन पर की गई छापामारी में आरोपी   बृजकिशोर नट उर्फ गोलू पिता लालमन (25) निवासी   तिउनी थाना रामपुर बघेलान आनंद प्रताप उर्फ बन्टा पिता कन्हैया लाल सिंह (24) निवासी महिदल थाना रामपुरबघेलान और विपिन सिंह आत्मज तेजभान सिंह (23) निवासी कोटर थाना सेमरिया रीवा को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों  ने पूछताछ में बताया कि चोरी के ओएचई वायर उन्होंने बाबूखान पिता अब्बास (32) निवासी खारी थाना रामपुरबघेलान को बेंचे थे। ये वायर हिनौता, रामवन और बगहाई स्टेशन के बीच काटे गए थे।  आरोपी गोलू नट और विपिन ने ये भी माना कि तुर्की और बगहाई में वायर काटने की कोशिश के दौरान पुलिस की गाड़ी आ जाने पर ये लोग भाग गए थे। इस धरपकड़ में  सब इंस्पेक्टर जितेन्द्र देव मिश्रा ,एएसआई एसडी पांडेय, हेड कांस्टेबल रोहित पांडेय, पुष्पराज पांडेय, आरक्षक प्रमोद मिश्रा ,अजीत सिंह यादव और पुष्पराज पांडेय ने भी अहम भूमिका निभाई।  
 

Created On :   14 Sep 2019 9:43 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story