- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- शराब से लोड कार समेत राजगढ़ का गैंग...
शराब से लोड कार समेत राजगढ़ का गैंग गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क,सतना। नागौद पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान कार में शराब की तस्करी कर रहे राजगढ़ के गैंग को गिरफ्तार कर लिया, जिनमें 4 महिलाएं शामिल हैं। टीआई पंकज शुक्ला ने बताया कि मंगलवार रात को पन्ना-सतना मार्ग पर आने-जाने वाले वाहनों की जांच की जा रही थी, तभी देवेंद्र नगर की तरफ से बिना नंबर की कार तेजी से आई जिसको रोककर तलाशी ली गई तो डिग्गी से 6 कार्टून में 54 लीटर देशी शराब बरामद हो गई जिसकी कीमत 30 हजार रूपए थी।
इस संबंध में जब कार चालक चंदन सिसोदिया पुत्र जगजीवन 29 वर्ष निवासी कडिय़ा जिला राजगढ़, उसकी पत्नी रीमा सिसोदिया 25 वर्ष, नेहा सिसोदिया पति बैजू 22 वर्ष, बुलबुल भानेरिया पुत्री स्वर्गीय पर्वत भानेरिया 21 वर्ष और कलावती सिसोदिया पति दिलीप 35 वर्ष से पूछताछ की गई तो आरोपी कोई दस्तावेज पेश नहीं कर पाए। तब मदिरा समेत 5 लाख की कार जब्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) का अपराध पंजीबद्ध कर बुधवार सुबह आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से सभी को जेल भेज दिया गया।
कार से मिली 2 नंबर प्लेट
कार की तलाशी के दौरान डिग्गी से 2 रजिस्ट्रेशन प्लेट बरामद हुई, जिनमें एमपी 04 सीडब्ल्यू 1120 नंबर लिखा हुआ था। आरोपियों ने सीसीटीवी कैमरों से बचने के लिए नंबर प्लेट निकाल कर अंदर रख ली थी। गिरोह के मुखिया चंदन के खिलाफ बुरहानपुर में भी एक अपराध दर्ज है। राजगढ़ के कडिय़ा गांव का यह गैंग प्रदेश के अलग-अलग जिलों और दूसरे राज्यों में जाकर वारदात करने के बाद चम्पत हो जाता है। पुलिस इनके अपराधिक रिकार्ड खंगाल रही है। इस कार्रवाई में एसआई अभिलाषा नायक, एएसआई अजय सिंह, प्रधान आरक्षक गुलरेज खान, आरक्षक रवीन्द्र अवस्थी, सतेन्द्र सिंह और सीतू सिंह ने अहम भूमिका निभाई।
Created On :   29 Dec 2022 1:37 PM IST












