79 वार्डों के 1187 मतदान केन्द्रों के लिए रेंडमाइजेशन

Randomization for 1187 polling stations in 79 wards
79 वार्डों के 1187 मतदान केन्द्रों के लिए रेंडमाइजेशन
ईवीएम व अन्य उपकरण आवंटित 79 वार्डों के 1187 मतदान केन्द्रों के लिए रेंडमाइजेशन


डिजिटल डेस्क जबलपुर। नगरीय निकायों के चुनावों के लिए उपयोगी सामग्री का प्रथम रेंडमाइजेशन कलेक्ट्रेट में आयोजित िकया गया। इस प्रक्रिया में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि शामिल हुए और हर गतिविधि को देखकर उन्होंने अपनी प्रतिक्रियाएँ दीं। नगर िनगम के 79 वार्डों के िलए 1187 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं जिनके िलए आवश्यक ईवीएम की कंट्रोल यूनिट, बेलट यूनिट तथा रिजर्व ईवीएम के साथ कुल 1535 कंट्रोल यूनिट एवं 3070 बेलट यूनिट आवंटित की गईं।
कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी के वीसी कक्ष में निर्वाचन प्रेक्षक उपेन्द्रनाथ शर्मा तथा जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी. की उपस्थिति में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों का प्रथम रेंडमाइजेशन सम्पन्न हुआ। जिला सूचना अधिकारी एनआईसी आशीष शुक्ला ने बताया कि रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया में नगर निगम के 79 वार्डांे के मतदान केंद्रों के लिए आवश्यक सामग्री आवंटित की गई। उन्होंने बताया कि नगर निगम के निर्वाचन में प्रत्येक मतदान केंद्र में एक कन्ट्रोल यूनिट एवं दो बेलट यूनिट रखी जाएँगी। बेलट यूनिट में से एक महापौर के एवं एक पार्षद पद के लिए मतदान में इस्तेमाल की जाएगी। जिला सूचना अधिकारी एनआईसी ने बताया कि रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया में नगरपालिका सिहोरा एवं पनागर तथा नगर परिषद बरेला, कटंगी, मझौली, पाटन, शहपुरा एवं भेड़ाघाट के निर्वाचन के लिए भी कन्ट्रोल यूनिट एवं बेलट यूनिट उपयुक्त रिज़र्व संख्या के साथ आवंटित की गई। ईवीएम की प्रथम रेण्डमाइजेशन की प्रक्रिया में उप जिला निर्वाचन अधिकारी नम: शिवाय अरजरिया, सभी रिटर्निंग अधिकारी एवं विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
अवकाश के दिनों में कार्यालय खुले रहेंगे
जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन संबंधी अति आवश्यक डाक प्राप्त करने सभी शासकीय कार्यालयों को शनिवार और रविवार को अवकाश के दिनों में भी देर शाम तक खुला रखने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने ये निर्देश नगरीय निकायों के निर्वाचन के लिए गठित मतदान दलों के 27 से 29 जून तक मानस भवन में आयोजित किए जा रहे प्रशिक्षण के मद््देनजर जारी किए हैं।

Created On :   22 Jun 2022 11:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story