- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- दूसरी लड़की के चक्कर में युवक ने...
दूसरी लड़की के चक्कर में युवक ने तोड़ दी शादी, बलात्कार का मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। संजीवनी नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह एक कंपनी में नौकरी करती थी। वहां पर उसकी पहचान कंपनी में ही काम करने वाले युवक से हुई थी। उस युवक ने युवती को प्रेमजाल में फंसाया और शादी का झांसा देकर उसका दैहिक शोषण करता रहा। दोनों की शादी तय होने के बाद उसके प्रेमी का किसी दूसरी युवती से प्रेम प्रसंग शुरू हो गया और उसने शादी करने से इनकार कर दिया। युवती की शिकायत पर पुलिस ने बलात्कार का मामला दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार बरगी क्षेत्र में रहने वाली 29 वर्षीय युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह धनवंतरि नगर क्षेत्र में किराए का मकान लेकर रहती थी और एक निजी कंपनी में नौकरी करती थी। उसी कंपनी में काम करने वाले राॆझी झंडा चौक निवासी संदीप ठाकुर से उसकी जान पहचान वर्ष 2015 में हुई थी। उसके बाद युवक ने उससे प्रेम का इजहार किया और फिर शादी करने की बात कहते हुए धनवंतरि नगर स्थित एक मकान में आकर एक रात रुका और वहाँ पर जबरन उसका दैहिक शोषण किया। उसके बाद वह उसे जल्द शादी करने का प्रलोभन देकर उसका दैहिक शोषण करता रहा। युवती के द्वारा दबाव बनाने पर दोनों की शादी भी तय हो गयी, लेकिन इस बीच संदीप का इंदौर में किसी दूसरी युवती से प्रेम प्रसंग शुरू हो गया और उसने पीडि़ता से शादी करने से इनकार कर दिया। प्रेमी द्वारा शादी से इनकार किए जाने से परेशान युवती ने थाने पहुँचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। युवती की िरपोर्ट पर ओमती पुलिस ने मामला दर्ज कर संजीवनी नगर थाने स्थानांतरित कर दिया, इस मामले में संजीवनी नगर थाने में आरोपी संदीप ठाकुर के खिलाफ दुराचार का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है।
पिता से ले लिए 4 लाख रुपये
पीड़िता ने बताया कि संदीप से शादी की बात करने पर वह अपनी आर्थिक स्थिति सुधरने की बात कहता था और तंगी की बात कहकर उसने युवती के पिता से धीरे-धीरे करके करीब 4 लाख रुपये ले लिए थे। पैसे लेने के बाद भी वह शादी करने की बात पर बहानेबाजी करता रहा।
धोखे से खिला दी गोली
पीड़िता ने बताया कि उसके प्रेमी को जब इस बात का पता चला कि पीडि़ता गर्भवती हो गयी है तो उसने चाल चली और एक दिन पीड़िता को बुखार आने पर वह उसके घर पहुँचा और उसे बुखार की दवा देने के नाम पर गोली खिला दी जिससे उसका गर्भपात हो गया।
Created On :   11 Aug 2019 6:39 PM IST