मासूम से रेप, भीड़ की पिटाई से आरोपी ने दम तोड़ा
टीम डिजिटल, नई दिल्ली. राजधानी के पांडव नगर इलाके में एक 4 साल की बच्ची को पार्क में ले जाकर रेप किया गया. घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने आरोपी को पीट-पीटकर मार डाला. पुलिस ने आरोपी को हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां 2 दिन इलाज चला. शनिवार को उसने दम तोड़ दिया.
एक सीनियर अफसर ने बताया कि मरने वाला आरोपी संजय कुमार (25 साल) यूपी के बस्ती का रहने वाला था. फिलहाल वह संजय गार्डन इलाके में किराये के मकान में रहता था. आरोपी शराब और ड्रग्स एडिक्ट था. गुरुवार रात करीब 8 बजे आरोपी पड़ोस में रहने वाली मासूम बच्ची को बहला-फुसलाकर अपने साथ संजय लेक पार्क में ले गया. यहां झाड़ियों में बच्ची के साथ गलत हरकतें कर रहा था.
पुलिस ने बच्ची की मां की शिकायत पर गोलू के खिलाफ रेप और पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज किया था, लेकिन अब आरोपी की मौत के बाद अज्ञात लोगों पर गैर-इरादतन हत्या का केस भी दर्ज किया गया है. आरोपी की फैमिली का कहना है कि भीड़ ने उसके साथ लूटपाट की कोशिश की, जिसका विरोध करने पर उसकी पिटाई और हत्या की गई, लेकिन पुलिस ने आरोपों को बेबुनियाद बताकर शिकायत खारिज कर दी.
Created On :   11 Jun 2017 6:35 PM IST