- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- राशन दुकान संचालक एक दिन की रिमांड...
राशन दुकान संचालक एक दिन की रिमांड पर
डिजिटल डेस्क जबलपुर। गरीबों को बंटने वाले गेहूँ की कालाबाजारी करने के आरोप में पकड़े गए फूटाताल िनवासी राशन दुकान के संचालक अब्दुल मेहमूद रंगरेज को कोर्ट ने एक दिन की पुलिस िरमांड पर भेज िदया है। मेहमूद कहाँ और किन लोगों को राशन का गेहूँ बेचता था, इसके संबंध में पुलिस पूछताछ कर रही है। मंगलवार को खाद्य िवभाग की टीम ने भी मेहमूूद से करीब एक घंटे पूछताछ करने के साथ उसकी दुकान के दस्तावेजों की जाँच की है। इधर मेहमूद के साथ राशन की कालाबाजारी करने वाला उसका बेटा बुरहान रजा और वाहन का ड्राइवर अभी भी फरार हैं, िजनकी तलाश में पुलिस ने कई जगहों पर दबिश दी।
उल्लेखनीय है िक सोमवार की शाम कोतवाली पुलिस ने फूटाताल स्थित मेहमूूद रंगरेज की राशन दुकान में छापा मारा था। जहाँ 407 में गरीबों के बंटने वाले गेहूँ को बाजार में बेचने के लिए लोड किया जा रहा था। पुलिस के पहुँचने पर वाहन का ड्राइवर और मेहमूद का बेटा बुरहान भाग िनकले। लेकिन मेहमूद को दबोच लिया गया था। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जाँच के लिए खाद्य िवभाग को सूचना दी थी।
Created On :   7 Jun 2022 11:23 PM IST