नहीं चलेगी राशन दुकानों की मनमानी, एक जिले की टीम दूसरे जिले में कर रही जाँच

Ration shops will not run arbitrarily, team of one district is investigating in another district
नहीं चलेगी राशन दुकानों की मनमानी, एक जिले की टीम दूसरे जिले में कर रही जाँच
कार्रवाई से माफियाओं में मचा हड़कंप नहीं चलेगी राशन दुकानों की मनमानी, एक जिले की टीम दूसरे जिले में कर रही जाँच

डिजिटल डेस्क जबलपुर। गरीबों के हिस्से का राशन बाजार में बेच दिया जाता है और शिकायत करने पर कोई कार्रवाई भी नहीं होती। गरीबों को हमेशा भटकाया जाता है, आज नहीं कल मिलेगा राशन का राग अलापा जाता है। कुछ ऐसी ही शिकायतों की भरमार हर बार की जनसुनवाई से लेकर अन्य मंचों पर होती है। इन्हें दूर करने शासन ने एक नई योजना लागू की है, जिसके तहत अब एक जिले की टीम दूसरे जिले का निरीक्षण करेगी और वहाँ की खामियों को सीधे शासन स्तर पर दूर करने की रिपोर्ट देगी। इस योजना के तहत निरीक्षण शुरू भी हो चुके हैं लेकिन अभी किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है।
आपका राशन आपका अधिकार नाम से अभियान शुरू किया गया है। इसके तहत पिछले िदनों जबलपुर खाद्य आपूर्ति नियंत्रक विभाग की टीम ने कटनी और िडंडौरी जिले का िनरीक्षण िकया। वहाँ जाकर टीम के सदस्यों ने राशन दुकानों पर छापेमार कार्रवाई की और स्टॉक व वितरण का िमलान िकया कर हितग्राहियों से चर्चा की भी कोशिश की। दुकानों में जो भी कमियाँ िमलीं, उनको मौके पर ही ऑनलाइन दर्ज िकया गया। इसी प्रकार मंडला और नरसिंहपुर की टीमों ने यहाँ निरीक्षण िकया और कई दुकानों के िखलाफ शिकायत की।
कालाबाजारी रोकने का अभियान-
पिछले िदनों ही राशन की कालाबाजारी रोकने के लिए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों के ई-केवायसी एवं डाटाबेस में अभियान चलाकर मोबाइल नम्बर दर्ज करना शुरू किया गया है। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के निर्देश पर जिले में इसके लिए 30 नवम्बर तक अभियान चलाया जा रहा है। ई-केवायसी और मोबाइल नम्बर दर्ज होने से वास्तविक पात्र हितग्राहियों की पहचान हो सकेगी, जिससे कालाबाजारी रोकने में मदद िमलेगी।
दुकान का आवंटन हुआ था निरस्त-
राशन दुकानों में की जा रही मनमानी पिछले दिनों सामने आई थी, जब नर्मदा नगर ग्वारीघाट स्थित राशन दुकान का आवंटन निरस्त कर िदया गया था। आकस्मिक जाँच के दौरान इस दुकान में गेहूँ, चावल, शक्कर और मँूग दाल स्टॉक में कम पाई गईं थीं। जिला आपूर्ति नियंत्रक श्रीमती नुजहत बकाई ने प्रतिभूति राशि 2 लाख 33 हजार को राजसात कर शासन के खाते में जमा करने के निर्देश िदए थे।पी-2
तेज होगी कार्रवाई-
कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के आदेश पर हमारी टीम ने दूसरे जिलों का िनरीक्षण िकया और हमारे जिले की दुकानों का िनरीक्षण दूसरे जिलों की टीमें कर रही हैं। इसमें हमारा कोई हस्तक्षेप नहीं है। लगातार निरीक्षण से दुकानों की अनियमितताएँ दूर होंगी और इसका लाभ हितग्राहियों को मिलेगा।
-नुजहत बकाई, जिला आपूर्ति नियंत्रक

 

Created On :   25 Oct 2022 11:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story