कच्ची शराब बनाने की फैक्ट्री पर छापा, आरोपी गिरफ्तार

36 ड्रमों में कच्ची शराब उतारने के लिए तैयार हुआ लाहन मिला कच्ची शराब बनाने की फैक्ट्री पर छापा, आरोपी गिरफ्तार



डिजिटल डेस्क जबलपुर। खमरिया थानांतर्गत ग्राम गधेरी में पुलिस टीम ने कच्ची शराब बनाने वाली एक फैक्ट्री पर छापा मारा है। इस दौरान यहाँ से 36 ड्रमों में भरे 66 सौ लीटर लाहन एवं शराब बनाने वाली 2 भट्टियों को भी नष्ट करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के अनुसार गुरुवार को सूचना मिलने पर जब एक टीम गधेरी स्थित पारस पानी भोलक घाट गौर नदी के किनारे पहुँची तब यहाँ 2 भट्टियाँ लगी हुई मिलीं। इस दौरान एक व्यक्ति कच्ची शराब को उतारते हुए दिखाई दिया जो कि पुलिस को देखकर भागने लगा। लेकिन घेराबंदी कर जब उससे पूछताछ की गयी तो उसने अपना नाम खरहर घाट जैतपुरी बरेला निवासी 30 वर्षीय स्वराज कोल बताया। इसके बाद यहाँ रखे 36 ड्रमों में कच्ची शराब उतारने के लिए तैयार हुआ लाहन तथा 1 केन में 75 लीटर कच्ची शराब पुलिस को भरी हुई मिली। इस शराब से तीक्ष्ण गंध आ रही थी जो मानव जीवन के लिये अनुपयुक्त प्रतीत हो रही थी। जिसके पश्चात उक्त 66 सौ लीटर लाहन एवं दोनों भट्टियों को नष्ट करते हुए 75 लीटर कच्ची जहरीली शराब को जब्त कर आरोपी पर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू की गयी है।
1 हजार लीटर लाहन किया नष्ट-
पनागर थानांतर्गत ग्राम ककरहाई में पुलिस ने घेराबंदी कर 60 लीटर कच्ची शराब को जब्त कर 1 हजार लीटर लाहन को भी नष्ट किया है। पुलिस के अनुसार बीते 22 सितम्बर को जब एक टीम ग्राम ककरहार्ह स्थित खेरमाई मंदिर के पास पहुँची तब यहाँ 2 युवक 2 प्लास्टिक की जरीकेनों एवं 5 ड्रमों सहित बैठे दिखाई दिए। इस दौरान पुलिस को देखकर एक युवक भाग निकला लेकिन दूसरे को पकड़कर जब पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम ग्राम चरखी निवासी 35 वर्षीय प्रकाश यादव एवं भागने वाले का नाम 25 वर्षीय दीपू यादव बताते हुए जरीकेनों में रखी 60 लीटर कच्ची शराब एवं 5 प्लास्टिक के ड्रमों में भरा 1 हजार लीटर लाहन पुलिस के सुपुर्द कर दिया। इसके बाद मौके पर ही उक्त लाहन को नष्ट करते हुए दोनों आरोपियों पर आबकारी एक्ट के तहत पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू की है।

 

Created On :   23 Sept 2021 11:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story