- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- नेशनल हाईवे से लगी करोड़ों की...
नेशनल हाईवे से लगी करोड़ों की सरकारी जमीन पर रज्जाक ने कर रखा था कब्जा
डिजिटल डेस्क जबलपुर। बरेला थाना क्षेत्र स्थित नेशनल हाईवे से लगी करोड़ों की सरकारी जमीन पर नया मोहल्ला निवासी अब्दुल रज्जाक द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया था। इसके िखलाफ पुलिस-प्रशासन और नगर िनगम की टीम ने रविवार की सुबह कार्रवाई करते हुए ढाई एकड़ जमीन पर लगे सीमेंट के पोलों को हटकार अपने कब्जे में ले लिया। कलेक्टर इलैयाराजा टी, एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा व निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ के िनर्देश पर हुई कार्रवाई के दौरान िववाद होने की आशंका पर कई थानों का फोर्स तैनात किया गया था। हालांकि कार्रवाई के दौरान न तो किसी ने विरोध किया, न ही कोई विवाद हुआ।
डीएसपी ग्रामीण अपूर्वा किलेदार ने बताया िक बड़ी ओमती नया मोहल्ला निवासी अब्दुल रज्जाक के िखलाफ कई गंभीर अपराध दर्ज हैं। कुछ माह पूर्व हत्या के प्रयास मामले में रज्जाक को जेल भेजा गया था। डीएसपी के अनुसार शासन द्वारा भू-माफिया, िमलावटखोर व सभी तरह के अवैध धंधों में लिप्त लोगों के िखलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सूचना िमली थी िक अब्दुल रज्जाक द्वारा ग्राम गुरैयाघाट स्थित लगभग 13 करोड़ कीमती ढाई एकड़ शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा करके सीमेंट के पोल गाड़कर तारों से फेंसिंग करवा दी गई है।
बंद कर दिया था आम रास्ता
डीएसपी अपूर्वा के अनुसार जाँच में पाया गया कि रज्जाक द्वारा अपने खेत से लगी सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करके आम लोगों के आने-जाने वाले मार्ग को भी बंद कर िदया गया था। इसे कार्रवाई करके खाली कराया गया और प्रशासनिक टीम द्वारा उक्त जमीन को अपने कब्जे में लिया गया।
कार्रवाई में ये रहे शामिल
कार्रवाई के दौरान तहसीलदार श्याम िसंह चंदेल, नायब तहसीलदार सुरेश कुमार सोनी, बरेला टीआई जितेन्द्र यादव, एसआई टेकचंद शर्मा के अलावा खमरिया, रांझी व ग्वारीघाट थानों का बल, ननि अतिक्रमण दस्ता प्रभारी लक्ष्मण कोरी, ब्रजकिशोर तिवारी, राजू रैकवार व अमला मौजूद रहा।
Created On :   3 April 2022 10:30 PM IST