रज्जाक पर फिर लगा एनएसए, जेल पहुँचकर पुलिस ने की गिरफ्तारी

Razzaq was again hit by the NSA, after reaching the jail, the police arrested
रज्जाक पर फिर लगा एनएसए, जेल पहुँचकर पुलिस ने की गिरफ्तारी
तीन माह के लिए रहेगा लागू रज्जाक पर फिर लगा एनएसए, जेल पहुँचकर पुलिस ने की गिरफ्तारी


डिजिटल डेस्क जबलपुर। नया मोहल्ला िनवासी अब्दुल रज्जाक पहलवान पर एक बार फिर एनएसए के तहत कार्रवाई की गई है। इस बार हनुमानताल पुलिस के प्रतिवेदन पर कलेक्टर इलैयाराजा टी ने मंजूरी दी है, जिसके तहत शनिवार की शाम हनुमानताल पुलिस ने केन्द्रीय जेल पहुँचकर रज्जाक की गिरफ्तारी कर एनएसए का वारंट तामील कराया। एनएसए की अवधि तीन माह के लिए लागू की गई है।
उल्लेखनीय है कि विजय नगर में सितम्बर 2021 में एक युवक पर जानलेवा हमले की घटना के बाद पुलिस ने नया मोहल्ला िनवासी अब्दुल रज्जाक, उसके बेटे सरताज समेत 15-16 लोगों के िखलाफ प्रकरण दर्ज किया था। इसके बाद ओमती पुलिस ने जिला अदालत परिसर में हंगामा करने के आरोप में रज्जाक के कई रिश्तेदारों और परिचितों पर आपराधिक प्रकरण दर्ज किए थे। एसपी िसद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर रज्जाक की कई ऐसी जमीनों को कब्जा मुक्त किया गया था, जिसमें सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे थे। हनुमानताल थाने में भी एक युवक ने रज्जाक पर पुराने मामले में बंधक बनाकर धमकाने की िशकायत दी थी, जिस पर रज्जाक समेत अन्य लोगों पर अपहरण व हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज किया गया था। हनुमानताल पुलिस का कहना है, थाना क्षेत्र में रहने वाले रज्जाक के प्रकरणों से जुड़े कई गवाहों ने िशकायतें दी थीं, उन्हें धमकियाँ मिल रही हैं। इसी आधार पर रज्जाक के खिलाफ एनएसए का प्रतिवेदन जिला कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किया गया था। जिस पर 24 जून को कलेक्टर कार्यालय से मंजूरी मिली थी। एनएसए का वारंट जारी होने पर हनुमानताल पुलिस केन्द्रीय जेल पहुँची जहाँ रज्जाक की कानूनन गिरफ्तारी की गई।

 

Created On :   26 Jun 2022 11:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story