बैंकों के शेयरधारकों को लाभांश देने पर आरबीआई ने लगा दी है रोक

RBI bans on dividend to shareholders of banks
बैंकों के शेयरधारकों को लाभांश देने पर आरबीआई ने लगा दी है रोक
बैंकों के शेयरधारकों को लाभांश देने पर आरबीआई ने लगा दी है रोक

डिजिटल डेस्क, मुंबई। लॉकडाउन के चलते पैदा हुई आर्थिक मंदी का नुकसान बैंकों के गरीब ग्राहकों को हुआ है। इसी बीच भारतीय रिजर्व बैंक में सरकारी और सरकारी बैंकों के आर्थिक स्थिति बिगड़ने से बचाने के लिए उनके लाभांश बांटने पर रोक लगा दी है। इस कदम से उद्योगपतियों व्यापारियों और बैंक के शेयर खरीदने वाले ग्राहकों के लिए भी परेशानी खड़ी हो गई है। कोरोना के चलते उद्योग धंधे ठप हैं, जिसका असर उद्योगपतियों और व्यपारियों की आय पर पड़ा है। आय काम होने के चलते कई कंपनियां अपने कर्मचारियों को पूरा वेतन तक नहीं दे पा रही हैं। इन सबके चलते बैंकों में जमा होने वाली रकम कम होती आ रही है, जबकि निकासी बढ़ती जा रही है। इसका असर वित्तीय संस्थाओं पर पड़ रहा है। ऐसे में लाभांश के रूप में शेयर धारकों को पैसे देने पर बैंकों की हालत और खस्ता हो सकती है, इसीलिए आरबीआई के महाप्रबंधक सौरभ सिन्हा ने बैंकों को फिलहाल लाभांश न बांटने के निर्देश दिए हैं। लेकिन इसका भी बड़े पैमाने पर नुकसान बैंकों का शेयर खरीदने वाले उद्योगपतियों और आम लोगों को हो सकता है।  

Created On :   14 Jun 2020 5:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story