बालाघाट जिले में 120 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड, सिवनी में वैनगंगा उफान पर

Record 120 mm rain in Balaghat District, flood like conditions
बालाघाट जिले में 120 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड, सिवनी में वैनगंगा उफान पर
बालाघाट जिले में 120 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड, सिवनी में वैनगंगा उफान पर

डिजिटल डेस्क, बालाघाट। चालू वर्षा सत्र में बालाघाट तथा आसपास वर्षा की स्थिति संतोषजनक बजाई जा रही है। बालाघाट में हुई अच्छी वर्षा के परिणाम स्वरूप वैनगंगा नदी मेंं बाढ़ की स्थिति रही। सिवनी जिला में भी अभी वर्षा का ग्राफ संतोषजनक चल रहा है।

उल्लेखनीय है कि सिवनी जिला से वेनगंगा बालाघाट जिला में प्रवेश करती है इस तरह सिवनी का बाढ़ का पानी बालाघाट को भी प्रभावित करेगा। इस बाढ़ के पानी को बालाघाट पहुंचने में पूरे 24 घंटे लग जाते हैं। इस तरह कल बालाघाट में बाढ़ की स्थिति देखने को मिल सकती है।

बताया गया है कि सत्र 1 जून 2018 से 28 जून 2018 तक बालाघाट जिले में 120 मिलीमीटर औसत वर्षा रिकॉर्ड की गई है, जबकि गत वर्ष इसी अवधि में 83 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई थी। चालू वर्षा सीजन में सबसे अधिक 230 मिलीमीटर वर्षा लांजी तहसील में तथा सबसे कम 3 मिलीमीटर वर्षा लालबर्रा तहसील में रिकॉर्ड की गई है। बालाघाट तहसील में 90 मिलीमीटर , वारासिवनी में 62 मिलीमीटर, बैहर में 140 मिलीमीटर, कटंगी में 70 मिलीमीटर, किरनापुर में 120 मिलीमीटर, खैरलांजी में 157 मिलीमीटर, बिरसा में 144 मिलीमीटर तथा परसवाड़ा में 175 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई है।

28 जून 2018 को प्रात: 8:00 बजे समाप्त हुए 24 घंटे के दौरान बालाघाट तहसील में 15 मिलीमीटर वारासिवनी में 11 मिलीमीटर बैहर में 60 मिलीमीटर लांजी में 110 मिलीमीटर , कटंगी में 28 मीटर, किरनापुर में 35 मिलीमीटर, खैरलांजी में 14 मिलीमीटर लालबर्रा में 3 मिलीमीटर, बिरसा में 20 मिलीमीटर तथा परसवाड़ा तहसील में 30 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई है। इस प्रकार बीते 24 घंटे के दौरान बालाघाट जिले में 33 मिलीमीटर औसत वर्षा रिकॉर्ड की गई है।

वर्ष 2017 में 1 जून से 28 जून 2017 तक बालाघाट तहसील में 97 मिलीमीटर, वारासिवनी में 52 मिलीमीटर, बैहर में 100 मिलीमीटर, लांजी में 43 मिलीमीटर, कटंगी में 59 मिलीमीटर किरनापुर में 118 मिलीमीटर, खैरलांजी में 9 मिलीमीटर, लालबर्रा में 101 मिलीमीटर , बिरसा में 192 मिली मीटर तथा परसवाड़ामें 118 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई है।

वैनगंगा में आई बाढ़
सिवनी जिले में बुधवार दोपहर से हो रही बारिश का सिलसिला जारी रहा। अच्छी वर्षा के परिणामस्वरूप  वैनगंगा नदी में बाढ़ आ गई। नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया। हालांकि कहीं कोई घटना के समाचार अभी तक नही मिले हैं ।

 

Created On :   28 Jun 2018 11:29 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story