- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- लेटलतीफी की शिकायत के बीच फिर...
लेटलतीफी की शिकायत के बीच फिर रिकॉर्ड वैक्सीनेशन -162 केंद्रों पर लक्ष्य से 16 प्रश. ज्यादा, 29 हजार टीके लगे
डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना टीकाकरण अभियान के लिए अचानक बढ़ाए गए कुछ केंद्रों के कारण बुधवार को कुछ केंद्रों से टीकाकरण में लेटलतीफी की शिकायतें आईं। कुछ केंद्रों पर 12 बजे तक टीकाकरण शुरू नहीं हुआ। हालाँकि बाद में ऑपरेटर्स की व्यवस्था स्कूल स्तर पर करने के बाद टीकाकरण शुरू हो सका। इधर बुधवार को जिले में एक बार फिर रिकॉर्ड वैक्सीनेशन हुआ। 162 केद्रों पर 25 हजार लोगों को टीका लगाने का टारगेट था, जिसके मुकाबले 16 प्रतिशत ज्यादा वैक्सीनेशन हुआ और 29 हजार 32 टीके लगे। सबसे ज्यादा टीके 18 प्लस कैटेगरी में लगे, इसमें 20 हजार 926 लोगों को पहला और 1 हजार 499 लोगों को दूसरा डोज लगा।
शिविर में लगा दूसरा डोज
जिले के पत्रकारों के लिए श्रमजीवी पत्रकार परिषद के तत्वावधान में बुधवार को टीकाकरण शिविर का आयोजन हितकारिणी महिला महाविद्यालय में किया गया। शिविर में जिन मीडिया कर्मियों को 13 मई को पहला टीका लग गया था, उन्हें अंतिम डोज लगाया गया। शिविर का निरीक्षण करने कलेक्टर कर्मवीर शर्मा भी पहुँचे। इस मौके पर क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएँ डॉ. संजय मिश्रा, सीएमएचओ डॉ. कुरारिया, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. दाहिया, मीडिया प्रभारी अजय कुरील समेत परिषद् के पदाधिकारी मौजूद रहे।
* भारतीय जनता पार्टी चेरीताल वार्ड विवेकानंद मंडल के संयोजन में स्टेम फील्ड स्कूल में चल रहे टीकाकरण शिविर में बुधवार को 2000वाँ टीका पं. आशीष पुजारी को लगाया गया। इस मौके पर नवीन रिछारिया, डॉ. भानू श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
* संघवी सेवा समिति एवं विक्टोरिया हॉस्पिटल के विशेष प्रयास से संत नॉर्बट स्कूल में वैक्सीनेशन शिविर आयोजित किया जा रहा है। समिति के अध्यक्ष पंकज संघवी ने बताया कि अभी तक 18 हजार लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
Created On :   17 Jun 2021 7:10 PM IST