- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- महाअभियान के दूसरे दिन भी रिकॉर्ड...
महाअभियान के दूसरे दिन भी रिकॉर्ड वैक्सीनेशन
डिजिटल डेस्क जबलपुर। कोरोना टीकाकरण महाअभियान- 2.0 के दूसरे दिन भी जिले में रिकॉर्ड वैक्सीनेशन हुआ। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 256 केंद्रों पर 30 हजार टीके लगाने का टारगेट रखा गया था, जिसके मुकाबले 50 हजार 43 टीके लगे। शहर क्षेत्रों में लक्ष्य से 42 फीसदी ज्यादा टीके लगे, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में कुण्डम, सिहोरा और बरगी-बरेला में लक्ष्य से दोगुना टीकाकरण हुआ। टीका लगवाने सुबह से ही वैक्सीनेशन सेंटर्स पर लोग पहुँचे। इसमें युवाओं के साथ-साथ महिलाओं की संख्या भी खासी थी।
महाअभियान के दूसरे चरण के पहले दिन 79 हजार से अधिक टीके लगाए गए थे। इस तरह दो दिनों में ही 1 लाख 29 हजार 378 डोज दी गईं। जिले की लक्षित आबादी के मुकाबले अब 66 प्रतिशत को पहली डोज और 34 प्रतिशत को दोनों डोज लग चुकी है। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने वैक्सीनेशन महाअभियान के दूसरे दिन भी रिकॉर्ड वैक्सीनेशन होने पर जिले के नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, आपदा प्रबंधन समितियों के सदस्यों और समाजसेवी संस्थाओं का आभार जताया।
बिना सूचना के बदला केंद्र, भटके हितग्राही-
वैक्सीनेशन महाअभियान दौरान अव्यवस्थाएँ भी नजर आईं, वहीं एक केंद्र को बिना सूचना दिए बंद कर दिया गया, जबकि एक दिन पहले ही वहाँ वैक्सीन लगाई जा रही थी। कछपुरा ब्रिज के नजदीक गणेश मंडपम में बुधवार को वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया, लेकिन गुरुवार को बिना कोई सूचना के हटा दिया गया। जिसके बाद बड़ी संख्या में लोग परेशान हुए। लोगों का कहना था कि अगर सेंटर बंद किया जाता है तो इसकी सूचना पूर्व में दी जानी चाहिए।
Created On :   26 Aug 2021 10:51 PM IST