लोक सभा चुनाव-2019: एक माह में 13267 वाहानों से वसूले 60 लाख से ज्यादा

Recovery of 6061950 rupees from 13267 vehicles in one month
लोक सभा चुनाव-2019: एक माह में 13267 वाहानों से वसूले 60 लाख से ज्यादा
लोक सभा चुनाव-2019: एक माह में 13267 वाहानों से वसूले 60 लाख से ज्यादा

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। लोकसभा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन सख्त कार्रवाई की जा रही है। पुलिस प्रशासन हर वाहनों पर नजर रखे हुए हैं। खासकर बिना नम्बर की गाड़ियों और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस प्रशासन ने एक माह में वाहन चैकिंग के दौरान 13267 वाहानों से वसूले 6061950 रुपए।  कारवाई के दौरान वाहन चालकों में हड़कंप की स्थिति निर्मित रही।

आचार संहिता लगते ही कार्रवाई
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार 10 मार्च 2019 को आचार संहिता लागू हुई थी। तभी से पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन जबलपुर के दिशा निर्देश तथा पुलिस अधीक्षक जिला जबलपुर के मार्गदर्शन में संपूर्ण जिले के 39 थानों में समय-समय पर वाहनों की चैकिंग की गई। चैकिंग के दौरान वाहनों में अनेक कमियां पाई गईं। इसके अतिरिक्त वाहन चालकों द्वारा यातायात के नियमों का उल्लंघन करना पाया गया। इस आधार पर यातायात पुलिस सहित जिला पुलिस बल ने वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर व्हीकल अधिनियम के अंतर्गत चालानी कार्रवाई की थी। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने विगत एक माह में वाहन चैकिंग के दौरान मोटर व्हीकल अधिनियम का उल्लंघन करने वाले 13267 वाहन चालकों के विरुद्ध रिकॉर्ड 6061950 रुपए की चालानी कार्रवाई की है। कारवाई के दौरान वाहन चालकों में हड़कंप की स्थिति निर्मित रही।

कार्रवाई का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है
परमिट की शर्तों का उल्लंघन - 830
हूटर/ सायरन लगे वाहन -15
बिना नंबर वाले वाहन -770
अमानक नंबर लिखे वाहन -2610
काली फिल्म लगे वाहन -1586
बिना हेलमेट वाहन चलाते हुए पकड़े जाने पर -2321
शराब पीकर वाहन चलाते हुए पकड़े जाने पर - 399
बिना बीमा वाले वाहन- 05
तेज गति से वाहन चलाते हुए पाए जाने पर - 05
यातायात के संकेतों का पालन नहीं करने पर - 446
मोटर व्हीकल अधिनियम की अन्य धाराओं में की गई चालानी कार्रवाई - 4280
कुल चालानी कार्रवाई -13267
कुल समन शुल्क - 6061950रुपए

Created On :   11 April 2019 8:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story