- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- भुनाई आपसी रंजिश -रंग के त्यौहार पर...
भुनाई आपसी रंजिश -रंग के त्यौहार पर बहा दिया खून - कर दी हत्या

डिजिटल डेस्क जबलपुर। हनुमानताल थाना क्षेत्र स्थित झिन्ना मोहल्ला में आपसी रंजिश के चलते बुधवार को आधा दर्जन हथियारबंद हमलावरों ने एक युवक पर हमला कर दिया। रंजिश भुनाने पहुँचे हमलावरों ने युवक को पकड़कर उसे कमरे में ले जाकर धारदार हथियार से हमला कर मरणासन्न हाल में पहुँचाया और फिर उसे नाले में फेंककर फरार हो गए। हमले में घायल युवक को इलाज के लिए मेडिकल ले जाया गया जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार घटना की सूचना पाकर पहुँची पुलिस को श्रीमती जानकी चौधरी निवासी बड़ी मदार टेकरी शंकर चौक ने बताया कि दो-तीन दिन से उसका बेटा कन्हैया चौधरी झिन्ना मोहल्ला में रह रहा था। बुधवार की शाम करीब 4 बजे उसकी बहू रामबाई ने उसे बताया कि कन्हैया को नीलू, वासू, मनोज, राजकुमार, वीरेन्द्र, गुड््डा पकड़कर नीलू सतनामी के घर के अंदर ले गए और कमरे में बंद कर जमकर मारपीट की एवं हथियारों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमला करने के बाद आरोपियों ने कन्हैया को मरणासन्न हालत में घर के सामने नाले में फेंका और भाग गए। गंभीर रूप से घायल कन्हैया को मेडिकल ले जाया गया जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजनों ने किया प्रदर्शन
युवक की हत्या को लेकर परिजनों का कहना था कि कन्हैया की हत्या जिसके इशारे पर की गई है पुलिस उसे बचाने में जुटी है। वहीं उनका कहना था कि कुछ दिनों पूर्व मृतक का आरोपियों के साथ विवाद हुआ था। धुरेड़ी के दिन कन्हैया ने आरोपियों में से एक को गुलाल लगाया था इस बात पर उसके साथ मारपीट की गई थी, फिर घर पहुँचकर हमलावरों ने उसकी हत्या कर दी।
Created On :   13 March 2020 1:41 PM IST