- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- मुनगा से सुपोषण अभियान, 27 जून से...
मुनगा से सुपोषण अभियान, 27 जून से बड़ी संख्या में रोपे जाएंगे पौधे

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। बच्चों के कुपोषण को दूर करने के प्रयासों की कड़ी में जबलपुर संभाग में 27 जून से मुनगा से सुपोषण अभियान 2018 प्रारंभ किया जाएगा। इसे संभागायुक्त आशुतोष अवस्थी के निर्देश पर संचालित किया जा रहा है। इस अभियान में किसान कल्याण एवं कृषि विभाग, उद्यानिकी, वन आदि विभागों के सहयोग से मैदानी स्तर पर मुनगा के उपयोग के प्रति जागरूकता लाने एवं बीजों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। प्रत्येक ग्राम के सभी आंगनबाड़ी भवनों के परिसरों में और कम वजन और अति कम वजन के बच्चों के घरों में मुनगा के पौधों का रोपण किया जाएगा। साथ ही लोगों को बताया जाएगा कि मुनगा की पत्ती, फूल, फली, बीज सभी खाने योग्य हैं। इसकी नई कोपल और फली का सब्जी के रूप में, फूलों का कढ़ी के रूप में, पत्तियों के सूखे चूर्ण को आटे में गूंथ कर रोटी बनाने में एवं सब्जी में मिला कर प्रयोग किया जाता है।
अभियान के अन्तर्गत संभाग स्तरीय प्रशिक्षण 27 जून को, जिला स्तरीय प्रशिक्षण 2 जुलाई को, परियोजना स्तरीय प्रशिक्षण 4 जुलाई और सेक्टर स्तरीय प्रशिक्षण 6 जुलाई से 13 जुलाई तक दिया जाएगा। परियोजना स्तर पर बीजों की उपलब्धता 16 जुलाई से 25 जुलाई तक सुनिश्चित की जाएगी। आंगनबाड़ी स्तर पर कम वजन, अतिकम वजन के बच्चों के परिवार व मुखिया का प्रशिक्षण 26 जुलाई से 9 अगस्त तक होगा।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा कुपोषित बच्चों की संख्या और प्रत्येक परिवार पांच पौधे के मान से बीज वितरण 10 अगस्त से 18 अगस्त तक किया जाएगा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका के घर पर नर्सरी स्थापित कर थैली में बीज रोपण 27 अगस्त से 10 सितम्बर तक, थैली में पौधे की सतत देखभाल 11 सितम्बर से 25 अक्टूबर तक और चयनित परिवार के घर-परिसर में पौधों का रोपण एवं ट्री गार्ड से सुरक्षा सुनिश्चित करना 26 अक्टूबर से 9 नवम्बर तक किया जाएगा।
संभागायुक्त ने निर्देश दिए कि जनजागरण के लिए मुनगा पौधारोपण पर आधारित फिल्म आंगनबाड़ी स्तर तक पहुंचाए। ग्राम में पटेल, सरपंच, मुखिया, शौर्यदल सदस्यों और ग्रामवासियों से बातचीत की जाए और अभियान के बारे में जानकारी दी जाए। जिला, परियोजना, सेक्टर और आंगनबाड़ी स्तर तक के प्रशिक्षणों को गुणवत्तापूर्ण बनाने पर ध्यान दिया जाए, ताकि वे प्रभावी हो सके। मुनगा प्रकृति का अनमोल उपहार है। इसे सुरजना, सहजन, मुनगा और शेवगा आदि नामों से जाना जाता है। यह अनेक पोषक तत्वों से भरपूर बारहमांसी सब्जी देने वाला वृक्ष है। यह बच्चों में कुपोषण को दूर करने में अत्यन्त प्रभावशाली है।
Created On :   18 Jun 2018 1:51 PM IST