अभी टारगेट से 100 करोड़ पीछे छुट्टी के दिन भी खोले जाएँ दफ्तर

Registry offices will be open even on holidays, to get benefits
अभी टारगेट से 100 करोड़ पीछे छुट्टी के दिन भी खोले जाएँ दफ्तर
अभी टारगेट से 100 करोड़ पीछे छुट्टी के दिन भी खोले जाएँ दफ्तर

डिजिटल डेस्क जबलपुर । रजिस्ट्री कार्यालय को इस बार 384 करोड़ रुपये वसूलने का टारगेट दिया गया है। अभी तक विभाग के पास 273 करोड़ ही आये हैं। अभी भी लक्ष्य से 100 करोड़ पीछे हैं। टारगेट पूरा करने के साथ ही नई कलेक्टर गाइडलाइन लागू होने से पहले ही जनता को ज्यादा से ज्यादा लाभ दिया जा सके इसके लिये अवकाश के दिनों में भी अब रजिस्ट्री दफ्तर खुले रहेंगे। पंजीयन विभाग महानिरीक्षक सुखवीर सिंह ने आदेश जारी कर कहा है कि मार्च माह राजस्व की दृष्टि से महत्वपूर्ण है, इसके साथ ही आमजनों को पंजीयन के कार्य में सुविधा देने व शासन के राजस्व का ध्यान रखते हुए अवकाश दिवस 13, 14, 20, 21 एवं 28 मार्च को भी जिले के पंजीयन कार्यालय खुले रहेंगे। जिला पंजीयक का कहना है कि आमजन छुट्टी के दिन आकर भी रजिस्ट्री करा सकते हैं। 
डेढ़ महीने बंद रहा कार्यालय
 कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने और इसके बाद लॉकडाउन होने के कारण पिछले वर्ष लगभग डेढ़ माह तक पंजीयन कार्यालय बंद था। इस दौरान दस्तावेजों का पंजीयन नहीं हुआ इससे भी विभाग के राजस्व में बढ़ोत्तरी नहीं हुई। 

Created On :   12 March 2021 6:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story