बाघ गणना का शेष कार्य 18 से 21 जनवरी तक

Remaining work of tiger census from 18 to 21 January
बाघ गणना का शेष कार्य 18 से 21 जनवरी तक
पन्ना बाघ गणना का शेष कार्य 18 से 21 जनवरी तक

 डिजिटस डेस्त पन्ना। पन्ना टाईगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया है कि अखिल भारतीय बाघ आकंलन का कार्य राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण, भारत सरकार पर्यावरण वन एवं मौसम परिवर्तन मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा जारी गाइड लाइन अनुसार सम्पूर्ण भारत वर्ष में प्रत्येक ४ वर्ष में किया जाता है। पन्ना टाईगर रिजर्व के अंतर्गत फेज-१ के तहत लाइन ट्रंाजेक्ट एवं लाइन सर्वे का कार्य चतुर्थ चरण में दिनांक ०५ जनवरी २०२२ से ११ जनवरी २०२२ की अवधि में किया जाना था किन्तु दिनांक ६ जनवरी २०२२ को अत्याधिक वर्षा के कारण गणना कार्य दिनांक ०७ जनवरी २०२२ को स्थगित किया गया था। फील्ड डायरेक्टर ने बताया कि अखिल भारतीय बाघ २०२२ के शेष कार्य पूर्ण करने हेतू दिनांक १८ जनवरी २०२२ से २१ जनवरी २०२२ की अवधि में गणना का कार्य किया जायेगा। मुख्य वन्यप्राणी अभिरक्षक मध्य प्रदेश के निर्देशानुसार अखिल भारतीय बाघ अंाकलन वर्ष २०२०-२०२२ मे फेज-१ डेटा कलेक्शन के दोैरान १८ से २१ जनवरी तक पन्ना टाईगर रिजर्व में पर्यटन प्रात: ६ बजे के स्थान पर ८ बजे से प्रारंभ होगा।  

Created On :   13 Jan 2022 2:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story