रेमडेसिविर कालाबाजारी: न्यू मुनीश मेडिकोज संचालक सहित दो और बने आरोपी

Remdesvir Kalabazari: Two more accused, including the new Munish Medicose operator
रेमडेसिविर कालाबाजारी: न्यू मुनीश मेडिकोज संचालक सहित दो और बने आरोपी
रेमडेसिविर कालाबाजारी: न्यू मुनीश मेडिकोज संचालक सहित दो और बने आरोपी



डिजिटल डेस्क जबलपुर। कोरोना संक्रमित मरीज के लिए 18 हजार में रेमडेसिविर इंजेक्शन का सौदा करने के मामले में न्यू मुनीश मेडिकोज के संचालक कामेश राजानी व एक अन्य को भी आरोपी बनाया गया है। वहीं दूसरी तरफ प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी देवदत्त ने रविवार को रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी में जेल भेजे गए न्यू मुनीश मेडिकोज के कर्मचारी नितिन विश्वकर्मा और सुदामा बघेल की जमानत खारिज कर दी है। एसआई झारिया ने बताया कि रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी के मामले में न्यू मुनीश मेडिकोज में कार्यरत दो कर्मियों को गिरफ्तार किया गया था। जाँच के बाद इस मामले में न्यू मुनीश मेडिकोज के संचालक कामेश राजानी व इंजेक्शन मुहैया कराने वाले गौरव शर्मा को भी आरोपी बनाया गया है। ज्ञात हो कि इंजेक्शन की कालाबाजारी का मामला दर्ज होने के बाद दुकान संचालक फरार हो गया था, जिसकी तलाश के लिए परिजनों व करीबियों से ओमती पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है। उधर, इंजेक्शन कालाबाजारी से जुड़ा एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसे भी जाँच में लिया गया है।

Created On :   15 April 2021 10:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story