बाइक और 50 हजार की माँग कर पत्नी को घर से निकाला

Removed wife from home by demanding bike and 50 thousand
बाइक और 50 हजार की माँग कर पत्नी को घर से निकाला
बाइक और 50 हजार की माँग कर पत्नी को घर से निकाला



-रिश्तेदारों के समझाने पर भी दहेज की माँग पर अड़े रहे ससुराली
डिजिटल डेस्क जबलपुर। लार्डगंज थाना क्षेत्र स्थित चेतराम मढिय़ा के पास रहने वाली 25 वर्षीय महिला ने ससुराल वालों के खिलाफ दहेज प्रताडऩा की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीडि़ता का कहना था कि ससुराल वाले दहेज में 50 हजार नकदी व बाइक की माँग कर उसे यातना देते हुए घर से निकाल दिया। रिश्तेदारों ने मामले में समझौता कराने का प्रयास किया लेकिन वे जिद पर अड़े हैं। महिला की रिपोर्ट पर ससुरालियों के खिलाफ दहेज प्रताडऩा का मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार थाने पहुँची श्रीमती निधि कुशवाहा उम्र 25 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसका विवाह फरवरी 2018 में चेतराम मढिय़ा के पास रहने वाले राजेश कुशवाहा के साथ हुआ था। विवाह में पिता ने हैसियत के मुताबिक दहेज दिया था उसके बाद पति राजेश, ससुर अयोध्या प्रसाद, सास प्रमिला एवं देवर राकेश शादी में कम दहेज मिलने का ताना देते हुए मायके से 50 हजार रुपये एवं मोटर साइकिल लाने की माँग कर रहे थे। माँग पूरी न होने पर 13 मई को उससे मारपीट कर उसे ससुराल से भगा दिया था। पीडि़ता की रिपोर्ट पर ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस प्रकरण की जाँच में जुटी है।
 

 

Created On :   25 July 2021 10:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story