गणतंत्र दिवस परेड की राईट टाउन स्टेडियम में रिहर्सल

लोक निर्माण, कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री गोपाल भार्गव ध्वज फहरायेंगे गणतंत्र दिवस परेड की राईट टाउन स्टेडियम में रिहर्सल

डिजिटल डेस्क जबलपुर। पंडित रविशंकर शुक्ल स्टेडियम में गणतंत्र दिवस पर प्रस्तुत की जाने वाली परेड की सोमवार को अंतिम रिहर्सल की गई। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा, अपर कलेक्टर राजेश बाथम और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी सहित जिला पुलिस बल व ससस्त्र दलों की मौजूदगी में परेड का रिहर्सल किया गया। जिले का मुख्य गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी को राईट टाउन स्थित पंडित रविशंकर शुक्ल स्टेडियम में आयोजित किया जायेगा। यहां जिले के प्रभारी मंत्री एवं प्रदेश के लोक निर्माण, कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री गोपाल भार्गव ध्वज फहरायेंगे।

 

Created On :   24 Jan 2022 9:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story