गोल्ड शोरूम की चोरी पकडऩे वाली पुलिस टीम का सम्मान

Respect to the police team that caught the theft of gold showroom
गोल्ड शोरूम की चोरी पकडऩे वाली पुलिस टीम का सम्मान
लार्डगंज थाने में आयोजित हुआ समारोह गोल्ड शोरूम की चोरी पकडऩे वाली पुलिस टीम का सम्मान


डिजिटल डेस्क जबलपुर। लार्डगंज थाने में आयोजित किए गए कार्यक्रम में पायलवाला गोल्ड शोरूम में हुई साढ़े 5 करोड़ की चोरी पकडऩे वाले पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों का सराफा एसो. द्वारा सम्मान किया गया। कार्यक्रम में एसो. द्वारा चोरी पकडऩे घोषित की गई इनामी राशि 2 लाख 51 हजार का चैक एडीजीपी उमेश जोगा, डीआईजी आरआरएस परिहार, एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा को प्रदान किया गया। इस दौरान पुलिस अधिकारी सहित टीम में शामिल 107 अधिकारियों-कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के पूर्व पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों व एसो. सदस्यों की मौजूदगी में थाना परिसर में पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अधिकारियों ने कहा कि वारदात का खुलासा करना पुलिस की जिम्मेदारी है और पूरी टीम ने मिलकर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए एक पखवाड़े में चोरों को पकड़कर पूरा माल बरामद कर लिया। इस दौरान एसो. के अध्यक्ष राजा सराफ, राजेश सराफ, राजेंद्र सराफ, अनूप अग्रवाल, महेंद्र ओसवाल, सुनील सोनी व शोरूम संचालक सुनील जैन सहित बड़ी संख्या में सराफा व्यापारी मौजूद थे।

Created On :   6 Sept 2022 11:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story