बोलेरो लेकर भागा रीवा पुलिस का आरक्षक बार्डर पर गिरफ्तार

Rewa police constable arrested with Bolero arrested on border
बोलेरो लेकर भागा रीवा पुलिस का आरक्षक बार्डर पर गिरफ्तार
बोलेरो लेकर भागा रीवा पुलिस का आरक्षक बार्डर पर गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क सतना। रीवा से एक व्यक्ति की बोलेरो लेकर भागे पुलिस आरक्षक को चित्रकूट बार्डर पर वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ लिया गया। आरोपी की करतूत पता चलने पर उसे रीवा पुलिस के हवाले कर दिया गया है। उक्त जानकारी देते हुए नयागांव थाना प्रभारी आशीष धुर्वे ने बताया कि मंगलवार दोपहर को पुरानी लंका तिराहे पर बार्डर चेकिंग चल रही थी तभी सतना की तरफ से बोलेरो क्रमांक एमपी 17 सीए-9483 तेजी से आई जिसे रोककर चालक से गाड़ी के दस्तावेज और बार्डर पार करने की अनुमति दिखाने के लिए कहा तो वह अनाकानी करने लगा। उसकी संदिग्ध हरकतों को देखकर जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने अपना परिचय रीवा पुलिस के आरक्षक ओमप्रकाश परमार पुत्र जयपाल सिंह परमार 35 वर्र्ष निवासी बरबई थाना उम्बा जिला मुरैना हाल पुलिस लाइन रीवा बताकर बचने का प्रयास किया। लेकिन उसकी एक नहीं चली और थाना प्रभारी ने फौरन ही रीवा पुलिस से संपर्क किया तो पता चला कि उक्त आरक्षक कई दिनों से छुट्टी पर चल रहा है। उसके खिलाफ समान थाना में बोलेरो गायब करने की शिकायत पर धारा 406,294 का अपराध पंजीबद्ध है,जिसमें कई दिन से तलाश चल रही है। इस खुलासे पर आरोपी आरक्षक को गिरफ्तार कर थाने ले आया गया और देर शाम रीवा से पुलिस टीम के आने पर सुपुर्द कर दिया गया। 
2 अप्रैल से था गायब
विवादित आरक्षक ओमप्रकाश उर्फ भिंड़ी ने 2 अप्रैल को जरुरी काम बताकर गाड़ी मालिक से बोलेरो ले लिया था। इसके बाद शहर में प्रचार करने लगा की उसने गाड़ी खरीद ली हैं। यह खबर लगने पर जब मालिक ने गाड़ी वापस मांगी तो गाली-गलौज कर भगा दिया और बोलेरो लेकर रीवा से चंपत हो गया। तब पीडि़त ने समान थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी। गौरतलब है कि आरोपी आरक्षक को ऐसी ही करतूतों के चलते पूर्व में बरखास्त कर दिया गया था। लेकिन कुछ समय बाद बहाल हो गया था। इन दिनों पुलिस लाइन में पदस्थ ओमप्रकाश छुट्टी पर चल रहा था।

Created On :   8 April 2020 10:29 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story