फर्जी भूस्वामी बनाकर किसी और की जमीन अपने नाम रजिस्ट्री कराकर बेचने वाला ईनामी आरोपी गिरफ्तार

Reward accused arrested by making fake landlord and selling someone elses land by registering his name
 फर्जी भूस्वामी बनाकर किसी और की जमीन अपने नाम रजिस्ट्री कराकर बेचने वाला ईनामी आरोपी गिरफ्तार
 फर्जी भूस्वामी बनाकर किसी और की जमीन अपने नाम रजिस्ट्री कराकर बेचने वाला ईनामी आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क जबलपुर । पुलिस अधीक्षक जबलपुर  सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) को ओमकार सेन उम्र 65 वर्ष निवासी नारायण नगर गढा ने लिखित शिकायत की थी  कि करमेता स्थित खसरा न. 383/11 रकबा 1200 वर्ग फिट  स्थित भूमि पर बना मकान पुष्तैनी है जिसमें वह काबिज है। संजीव कुमार चैबे निवासी पाटन रोड करमेता ने गणेश प्रसाद दुबे निवासी दरगाह रोड गुरूदेव कालोनी को फर्जी स्वामी बताकर उक्त भूमि का न्यायालय तहसीलदार पनागर वृत्त महाराजपुर जबलपुर से दिनॉक 27-8-2016 को अवैध लाभ प्राप्त करने हेतु षणयंत्र पूर्वक नामंत्रण करा दिया एवं उक्त फर्जी कूट कृत्य नामांत्रण संजीव कुमार चैबे ने फर्जी कूटकृत्य विकृय पत्र से कराया। इसके पूर्व संजीव कुमार चैबे ने दिनॉक 4-8-16 को 6 लाख 69 हजार 120 रूपये में फर्जी तरीके से अवैध लाभ प्राप्त करने उक्त भूमि, मकान गणेश दुबे निवासी दरगाह रोड गुरूदेव कोलानी से पंजीकृत विकय पत्र से क्रय किया है।  इस प्रकार उसके स्वामित्व एवं कब्जे की भूमि/मकान का अवैध नामांत्रण एवं अवैध विक्रय पत्र संजीव चौबे, गणेश प्रसाद दुबे एवं अन्य ने एक राय होकर कूट कृत्य दस्तावेजो द्वारा किया है। मुखबिर से सूचना मिली कि संजीव चौबे अपने रिश्तेदार पनागर निवासी ओमकार चौबे के यहॉ  छिपा हुआ है, संजीव चौबे की गिरफ्तारी हेतु एक टीम तत्काल रवाना की गयी, टीम के द्वारा पतासाजी करते हुये संजीव चौबे पिता मथुरा चैबे निवासी करमेता पुरानी बस्ती माढोताल को अभिरक्षा में लेकर थाना माढेाताल लाया गया, संजीव चौबे को प्रकरण मे विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा गया।  

Created On :   31 Dec 2020 6:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story