- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Reward of one lakh arrested from Delhi Police's 3 Wanted Satna
दैनिक भास्कर हिंदी: एक लाख के ईनामी दिल्ली पुलिस के 3 वांटेड सतना से गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क सतना। देश की राजधानी नई दिल्ली के शालिमार बाग थाना क्षेत्र में अवैध संबंधों के चलते युवक की हत्या कर फरार हुए 1 लाख के 3 इनामी आरोपियों को जैतवारा पुलिस ने अलग-अलग जगह से गिरफ्तार कर दिल्ली की टीम को सौंप दिया। इस सनसनीखेज वारदात के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक चंदई निवासी अजय वर्मा पुत्र गंगा प्रसाद वर्मा 27 वर्ष कई वर्ष पूर्व काम की तलाश में दिल्ली गया था, जहां वह रिक्शा चलाने लगा था। इसी दौरान एक महिला से उसके नाजायज संबंध बन गए जो अपने पति को छोड़कर डेढ़ साल तक अजय के साथ रही, फिर अचानक पति सत्यनारायण के पास वापस चली गई। इसके बाद भी दोनों के रिश्ते बने रहे और फोन पर बात भी होती रही। 2019 के आखिरी महीने में युवक अपने गांव चंदई आ गया था। इसी बीच महिला ने फोन कर उसे दिल्ली बुलाया और पति से परेशान होकर उसे रास्ते से हटाने की बात कही, तब युवक ने दिल्ली में ही काम कर रहे अपने दोस्त सोनू पुत्र रामबहोरी सेन 25 वर्ष निवासी कचनार थाना नागौद और सुरेश चौधरी पुत्र रामलखन 30 वर्ष निवासी भटनवारा थाना उचेहरा को भी लालच देकर योजना में शामिल कर लिया। विगत 3 जनवरी को जब सत्यनारायण घर से टोयोटा शोरूम में काम के लिए निकला तो रास्ते से ही उसे अगवा कर लिया और कमरे में गला घोंटने के बाद लाश फेंक दी। उधर जब युवक घर नहीं पहुंचा तो भाई मनोज कुमार ने नार्थ वेस्ट दिल्ली के शालिमार बाग थाने में शिकायत कर दी, जिसकी जांच के दौरान पुलिस ने मृतक की पत्नी को संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने हत्या की साजिश रचने से लेकर प्रेमी और उसके दोस्तों के नाम उगल दिए। लिहाजा आईपीसी की धारा 365, 302 और 120बी का प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई। नार्थ वेस्ट दिल्ली के एसएसपी विजयंता आर्या ने 1 लाख का इनाम भी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए घोषित कर दिया था। जांच और मोबाइल सर्विलांस से तीनों आरोपियों का पता ठिकाने मिलने पर दिल्ली पुलिस की टीम ने एसपी रियाज इकबाल से मदद मांगी, जिस पर उन्होंने जैतवारा टीआई हरीश दुबे को जिम्मेदारी सौंप दी।
एक-एक कर उठाया
जैतवारा पुलिस ने दिल्ली से एसआई बृजेन्द्र कुमार के नेतृत्व में आई 5 सदस्यीय टीम को लेकर सबसे पहले मुख्य आरोपी अजय वर्मा के गांव चंदई में दबिश देकर उसे पकड़ लिया, फिर उसके बयान पर पुलिस कचनार गई तो आरोपी सोनू के अकौना गांव में छिपे होने की बात पता चली, जिस पर उसे गिरफ्तार किया गया। वहीं तीसरे आरोपी सुरेश को किसी तरह भनक लग गई तो वह गांव छोड़कर ट्रेन से सूरत भागने के लिए उचेहरा स्टेशन पहुंच गया। हालांकि पुलिस ने तेजी दिखाते हुए स्टेशन से ही दबोच कर दिल्ली पुलिस को सौंप दिया। इस कार्रवाई में जैतवारा टीआई के साथ एएसआई नेक सिंह और आरक्षक अभिलाष सिंह ने अहम भूमिका निभाई। दिल्ली पुलिस की टीम ने तीनों से सघन पूछताछ की और रात में ही आरोपियों को लेकर रवाना हो गई।
मदर्स डे: FlowerAura ने लांच किआ अपना Mother’s Day 2023 गिफ्ट कलेक्शन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इस अत्यधिक प्रतिस्पर्धी बाज़ार में गिफ्टिंग कंपनी के लिए विश्वसनीयता बनाए रखना अनिवार्य है। एक गिफ्टिंग ब्रांड के लिए, कोई भी त्यौहार एक बूस्टर डोज़ की तरह काम करता है और राजस्व और स्थिर विकास को बढ़ावा देता है। गिफ्टिंग ब्रांड FlowerAura, Mother’s Day त्यौहार के लिए अपने अभूतपूर्व कलेक्शन के साथ तैयार है जो हर किसी के चेहरे पर मुस्कान लाएगा।
हाल ही में मीडिया से बातचीत में FlowerAura के संस्थापकों ने आगामी अवसर के लिए कंपनी की रणनीतियों और तैयारियों के बारे में बात की। "मदर्स डे साल के सबसे प्रतीक्षित अवसरों में से एक है, क्योंकि यह हर किसी के जीवन में अत्यधिक महत्व रखता है। गिफ्टिंग ब्रांड के रूप में, हम अपने ग्राहकों के अनुभवों को बेहतर बनाना चाहते हैं और Mother’s Day के त्यौहार को यादगार बनाना चाहते हैं। सभी उपहारों को इस विशेष अवसर के भावुक मूल्य को ध्यान में रखते हुए क्यूरेट किया गया, यही कारण है कि हमारे पास एक माँ के विभिन्न व्यक्तित्वों के आधार पर श्रेणियों में Mother’s Day Gifts हैं, जैसे कामकाजी माँ के लिए उपहार, एक गृहिणी मां के लिए उपहार, और आध्यात्मिक मां के लिए उपहार। हमारे पास Mother’s Day के 250+ SKUs हैं और हम आने वाले दिनों में कुछ और SKUs और लेकर आएंगे|” , ”FA Gifts Pvt. Ltd. के सह-संस्थापक श्री श्रेय सहगल ने कहा।
FlowerAura ने माताओं के लिए उपहारों के अपने कलेक्शन को बढ़ाया है और विश्वसनीय डिलीवरी के माध्यम से प्यार से लिपटे उपहार देने के लिए पूरी तरह तैयार है। स्टेटमेंट बैग, फैशन ज्वेलरी, परफ्यूम, होम डेकोर प्रोडक्ट्स, और पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स मदर्स डे गिफ्ट्स की कुछ कैटेगरी हैं जो ब्रांड प्रदान करता है। FlowerAura के एक अन्य सह-संस्थापक, श्री हिमांशु चावला ने मीडिया प्रवक्ता के साथ बातचीत करते हुए कहा, "हमने अपने ग्राहकों को सबसे सुविधाजनक अनुभव प्रदान करने का प्रयास करते हुए अपनी डिलीवरी सेवाओं को उत्कृष्ट बनाने के लिए बहुत सोचा और प्रयास किया है। लोग हमेशा महत्वपूर्ण त्योहारों का जश्न मनाने के लिए केक लाते हैं, इसलिए हम Mother’s Day cake की एक विशाल श्रृंखला लेकर आए हैं जो बेहतरीन सामग्री का उपयोग करके बेक किए गए हैं और सीधे ओवन से डिलीवर किए जाएंगे।" ब्रांड केक के लिए क्षति-मुक्त और इजी-टू-हैंडल पैकेजिंग प्रदान करता है।
ब्रांड अपने ग्राहकों को same-day, mid-night, fixed time, early morning और express delivery का विकल्प प्रदान करता है। इस साल मदर्स डे और भी उल्लेखनीय होगा, क्योंकि FlowerAura अपने ग्राहकों को पूर्णता प्रदान करने के लिए तैयार है।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: सतना में 40 करोड़ की लागत से बनेगा विश्व स्तरीय सीमेंट पार्क
दैनिक भास्कर हिंदी: फेसबुक पर लाइव हाथ काट रही थी युवती, भाई ने सतना से डायल-100 पर फोन कर दी सूचना
दैनिक भास्कर हिंदी: सवारियों से भरी बस पेड़ से टकराई, 10 घायल - पुरूषवानी वैढऩ से जा रही थी सतना
दैनिक भास्कर हिंदी: छिंदवाड़ा मॉडल पर किया जाएगा सतना का विकास - आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री
दैनिक भास्कर हिंदी: हादसा टला - ठंठ का असर , सतना-मानिकपुर के बीच ट्रेन की डाउन ट्रैक में मिला फ्रैक्चर