बोलेरो से कुचलकर युवक की हत्या करने वाला इनामी आरोपी गिरफ्तार

Rewarded accused of killing a young man by crushing Bolero arrested
बोलेरो से कुचलकर युवक की हत्या करने वाला इनामी आरोपी गिरफ्तार
बोलेरो से कुचलकर युवक की हत्या करने वाला इनामी आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क सतना। मैहर में बोलेरो से कुचलकर 25 वर्षीय दिप्पू उर्फ सचिन चौधरी पुत्र चंडीदीन निवासी कटरा की हत्या के मामले में फरार चल रहे 5 हजार के इनामी आरोपी प्रकाश सोनी पुत्र राजू 21 वर्ष निवासी स्टेशन रोड मैहर को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर पकड़ लिया, जिसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। उक्त जानकारी देते हुए टीआई डीपी सिंह चौहान ने बताया कि वारदात के बाद आरोपी बिलासपुर-छत्तीसगढ़ भाग गया था, जिसकी तलाश के लिए लगाातर प्रयास किए जा रहे थे। इसी दौरान मंगलवार सुबह खबर मिली कि आरोपी चोरी-छिपे मैहर आया है तो दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। इस वारदात में शामिल आरोपी राज हलवाई समेत 3 अन्य भी फरार हैं तो बोलेरो भी जब्त नहीं हुई।
क्या है मामला
गौरतलब है कि 25 दिसम्बर को शाम करीब 8 बजे स्टेशन चौक पर राज हलवाई का विवाद चट्टा उर्फ रोहित कपाडिय़ा से हो रहा था तब सचिन उर्फ दिप्पू बीच-बचाव करने आगे आ गया तो राजू के साथी प्रकाश ने गाली-गलौज कर देख लेने की धमकी दे डाली। इस झगड़े में तीन घंटे बाद प्रकाश व राजू 3 अन्य लड़कों के साथ बोलेरो में बैठकर आए और स्टेशन चौक से घर की तरफ जा रहे दिप्पू को अगवा कर लिया। आरोपियों ने बेदम पिटाई करने के पश्चात कृष्णा होटल के पास सड़क पर पटककर बोलेरो चढ़ा दी, जिससे युवक बुरी तरह घायल हो गया था। उसे गंभीर हालत में सिविल अस्पताल से जिला चिकित्सालय लाया गया था। जहां उपचार के दौरान मौत हो गई थी। पुलिस ने इस मामले में धारा 302, 294 और 34 के तहत कायमी की थी तो पुलिस अधीक्षक ने 5 हजार का इनाम घोषित किया था।
 

Created On :   13 Jan 2021 1:13 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story