अभ्यास पूरा, आज से एक-दूसरे को कड़ी चुनौती देंगे राइडर्स, शो जम्पिंग ईवेंट्स में होगा कॉम्पिटीशन

Riders are ready to give competitions in R and V selection camp
अभ्यास पूरा, आज से एक-दूसरे को कड़ी चुनौती देंगे राइडर्स, शो जम्पिंग ईवेंट्स में होगा कॉम्पिटीशन
अभ्यास पूरा, आज से एक-दूसरे को कड़ी चुनौती देंगे राइडर्स, शो जम्पिंग ईवेंट्स में होगा कॉम्पिटीशन

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। सिलेक्शन के लिए अपना स्थान सुनिश्चित करने कैडेट्स का फोकस खामियों को दूर कर अपनी स्ट्रैंग्थ के साथ आगे बढ़ने पर हैं। प्रैक्टिस सेशन्स में राइडर्स अपने हॉर्स के साथ बॉण्ड को मजबूत करने में जुटे हैं। वेटरनरी कॉलेज में चल रहे एनसीसी की आर एंड वी यूनिट्स के प्री-आरडी कैंप में नजारा कुछ ऐसा ही है। पूरे सेफ्टी मेजर्स के साथ राइडर्स को यहां अभ्यास करते देखा जा सकता है। राइडर्स का अभ्यास पूरा हो चुका है और अब वे एक दूसरों को कड़ी चुनौती देने तैयार हैं।

रख रहे सुरक्षा का ध्यान
कैडेट्स राइडिंग शूज, गैटीज, ब्रीजेस, किफ और हेलमेट जैसे राइडिंग गियर्स के साथ ही प्रैक्टिस के लिए मैदान पर उतरते हैं, ताकि किसी प्रकार की चोट से बचा जा सके। वहीं विशेषज्ञ कैडेट्स को यह भी बता रहे हैं कि हर ईवेंट के बाद अपने हॉर्स को शाबाशी जरूर दें, ऐसा करने से हॉर्स और राइडर के बीच बॉण्ड मजबूत होता है। हमने प्रैक्टिस सेशन के दौरान जबलपुर और रीवा के कैडेट्स से उनकी प्रिपरेशन और स्ट्रैंग्थ पर बात की।

1 एमपी आरएंडवी स्क्वॉड्रन, जबलपुर, मध्य प्रदेश
कैडेट्स-23
राइडर्स- 8
हॉर्सेस- 3
स्ट्रैंग्थ- हॉर्स-एजियस टेंट पेगिंग और ड्रेसाज के लिए, हॉर्स- जैमिनी ड्रेसाज के लिए और हॉर्स टोपाज टेंट पेगिंग के लिए।

ड्रेसाज में कंपीट
मैंने लास्ट ईयर भी पार्टिसिपेट किया था। इस वर्ष भी पूरी तैयारी के साथ हिस्सा ले रही हूँ। ड्रेसाज के लिए कंपीट करूंगी।
सी. अंडर ऑफीसर जागृति सिंह
पूरा जोर लगाऊंगा
एनसीसी में यह मेरा लास्ट ईयर है। आरडीसी में जाने मैं पूरा जोर लगा दूंगा। मैं तीनों ही ईवेंट्स में पार्टिसिपेट कर रहा हूं।
सार्जेंट विशाल भारद्वाज

3 एमपी आरएंडवी स्क्वॉड्रन, रीवा, मध्य प्रदेश
कैडेट्स-26
राइडर्स-7
हॉर्सेस- 2
स्ट्रैंग्थ- हॉर्स-पीटर शो जम्पिंग और ड्रेसाज के लिए, हॉर्स-मिल्खा ड्रेसाज, टेंट पेगिंग और शो जम्पिंग के लिए।

फर्स्ट टाइम पार्टिसिपेशन
आरडीसी के लिए पहली बार पार्टिसिपेट कर रहा हूं। हमारी यूनिट पिछली बार के मुकाबले और बेहतर तैयारी के साथ आई है।
मनीष यादव, कैडेट

सिलेक्शन की उम्मीद
मैंने पिछली बार भी हिस्सा लिया था, लेकिन सिलेक्शन नहीं हो सका। इस बार उम्मीद है कि सिलेक्शन हो जाएगा।
वर्षा मिश्रा, कैडेट

लगभग 150 कैडेट्स शामिल
कैंप में जबलपुर की 1 एमपी आरएंडवी स्क्वॉड्रन समेत रीवा की 3 एमपी आरएंडवी स्क्वाड्रन, महू की 2 एमपी आरएंडवी स्क्वाड्रन और छत्तीसगढ़ के दुर्ग (अंजोरा) की 1 सीजी आरएंडवी रेजीमेंट के लगभग 150 कैडेट्स हिस्सा ले रहे हैं।

आज से प्रतियोगिता
कैंप में मंगलवार और बुधवार राइडर्स की प्रैक्टिस के नाम रहे। दो दिनों में कैडेट्स ने एरिना में अपने हॉर्सेस के साथ अभ्यास किया। वहीं आज से 23 दिसंबर तक राइडर्स के बीच प्रतियोगिता होगी, जिसके बेस पर आरडीसी के फाइनल सिलेक्शन्स होंगे।

24 दिसंबर को भव्य हॉर्स शो की तैयारी शुरू
वेटरनरी विवि द्वारा इस बार शहरवासियों के लिए हॉर्स शो आयोजित किया जा रहा है। पहली बार ऐसा होगा जब मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के चुनिंदा कैडेट्स अपनी घुड़सवारी की स्किल्स एक साथ प्रदर्शित करेंगे। कैंप में जहां राइडर्स आरडीसी की तैयारी में लगे हैं, वहीं 24 दिसंबर को होने जा रहे हॉर्स शो के लिए प्रशासनिक स्तर पर भी तैयारियां की जा रही हैं। इस शो में शहर के सैन्य संस्थानों के अलावा शैक्षणिक संस्थानों की भी सहभागिता होगी।

Created On :   19 Dec 2018 9:32 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story