- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Robbers robbed the employees of petrol pump, accused absconded
दैनिक भास्कर हिंदी: कट्टे और चाकू की नोक पर पेट्रोल पंप कर्मचारियों से लूट, आरोपी फरार

डिजिटल डेस्क, सतना। मोटर साइकिल पर सवार होकर बदमाशों ने पेट्रोल पंप कर्मचारियों से कट्टे और चाकूू की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने कट्टे से फायर भी किया, लेकिन किसी भी कर्मचारी को किसी प्रकार का नुकासान नहीं हुआ है। पुलिस अब CCTV फुटेज खंगाल रही है, ताकि आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सके।
बैंक जा रहे थे रुपए जमा कराने
जानकारी के मुताबिक जगत देव तालाब के सामने संचालित गोपीनाथ लाल बिहारी पेट्रोल पंप के मालिक विश्वनाथ नेमा निवासी रामना टोला थाना कोतवाली का कर्मचारी अंकुश वर्मा पुत्र श्यामलाल 28 वर्ष निवासी रामना टोला हमेशा की तरह बुधवार सुबह 10 बजे उनके घर पहुंचा और यूनियन बैंक की बस स्टैंड ब्रांच में जमा करने के लिए थैले में 4 लाख 50 हजार 990 रुपए लेकर स्कूटर क्रमांक एमपी 19 एमपी 0443 पर सवार होकर पेट्रोल पंप पहुंचा। जहां से एक अन्य सहयोगी महेंद्र शर्मा पुत्र रामकृष्ण 50 वर्ष निवासी कृष्ण नगर को बैठाया और थैला उन्हें पकड़ा दिया। दोनों लोग वहां से यूनियन बैंक रीवा रोड के लिए रवाना हो गए, लेकिन जैसे ही प कृष्ण नगर तिराहे से रीवा रोड की तरफ जाने वाले रास्ते पर मुड़े तभी सफेद रंग की टीवीएस अपाचे बाइक पर पीछे से आए तीन बदमाशों ने स्कूटर को टक्कर मार दी, जिससे अंकुश व महेंद्र सड़क पर गिर पड़े। इस बीच बदमाश ने कट्टा निकाल कर दो बार महेंद्र शर्मा पर फायर किया, लेकिन गोली नहीं चली। तब पीछे बैठे नकाबपोश ने थैला छीनने की कोशिश की तो अधेड़ ने प्रतिरोध किया जिस पर लुटेरे ने चाकू उड़ा दिया और बैग छीन लिया ।माल हाथ लगते ही तीनों लुटेरे बाइक पर बैठकर सेमरिया चौक की तरफ भाग निकले।
खंगाले जा रहे CCTV फुटेज
बदमाशों की पहचान के लिए पुलिस ने रामना टोला से लेकर जगतदेव तालाब होते हुए कृष्ण नगर और रीवा रोड तक लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाले, जिसमें सफेद रंग की अपाचे बाइक पर तीन युवक नजर आ रहे हैं। तीनों 25 से 30 वर्ष की उम्र के हो सकते हैं, बाइक चलाने वाले ने हेलमेट पहन रखा था, जबकि पीछे बैठे दोनों बदमाशों ने लाल रंग के गमछों से चेहरे ढक रखे थे। लुटेरे काफी देर से पेट्रोल पंप कर्मचारियों का पीछा कर रहे थे। माना जा रहा है कि उन्होंने कई दिन की रेकी के बाद वारदात को अंजाम दिया है।
दो बार मिस हुआ फायर
बताया जाता है थैला पकड़कर स्कूटर पर पीछे बैठे महेंद्र शर्मा बार-बार उस मंजर को देखकर सिहर उठते हैं, जब बाइक से टक्कर मारने के बाद बीच में बैठे लुटेरे ने दो बार उन पर कट्टा तान कर फायर करने की कोशिश की। गनीमत रही कि दोनों ही दफा फायर मिस हो गया, जिससे अधेड़ कर्मचारी की जान बच गई।
पटरी से उतरी कानून व्यवस्था
वारदात ने शहर में कानून व्यवस्था को सवालों के घेरे में ला दिया है। प्रेम नगर, प्रेम विहार ,राजेंद्र नगर समेत शहर के कई मोहल्लों लगातार चोरियों के बाद दिनदहाड़े लूट की वारदात ने पुलिस की लचर कार्यप्रणाली को उजागर किया है तो कमजोर मुखबिर तंत्र ,अनुभवहीन मैदानी और जनता से दूरी को भी सामने लाकर रख दिया है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस में लूट के आरोपियों पर 10 हजार का ईनाम घोषित
दैनिक भास्कर हिंदी: लूट के इरादे से की गई थी सराफा व्यापारी की हत्या, रिश्तेदार है आरोपी
दैनिक भास्कर हिंदी: पुलिस के हत्थे चढ़े लूट के आरोपी, 10 से अधिक वारदातों को दिया अब तक अंजाम
दैनिक भास्कर हिंदी: रुपए की लालच ने बना दिया लुटेरा, आंखों में मिर्च डालकर लूट लिया था मोबाइल, आरोपी गिरफ्तार
दैनिक भास्कर हिंदी: गार्ड को बंधक बनाकर एटीएम में लूट की कोशिश