- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- एयरपोर्ट से बिना कोरोना जाँच कराए...
एयरपोर्ट से बिना कोरोना जाँच कराए निकला रशियन नागरिक
डिजिटल डेस्क जबलपुर। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव और नए वैरिएंट को लेकर बरती जा रही सख्ती के बीच रविवार को एक विदेशी नागरिक एयरपोर्ट से बिना कोविड जाँच कराए निकल गया। जब उस व्यक्ति से सैम्पल देने आग्रह किया गया, तो उसने खुद को वैक्सीनेटेड बताया। स्वास्थ्य विभाग की टीम को जब इस बात की जानकारी मिली तो 50 वर्षीय रशियन नागरिक की पतासाजी शुरू की गई, तब तक वह रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म क्र. 6 की ओर स्थित एक होटल पहुँच चुका था। इसके बाद जब विभाग की टीम होटल आई तो रशियन व्यक्ति ने सैम्पल देने से मना कर दिया और हंगामा करना शुरू कर दिया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई तब सैम्पल हो सका। सैम्पल को जाँच के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया, तब तक रशियन नागरिक को होटल में क्वारंटीन किया गया है।
पुलिस के आने के बाद दिया नमूना
जाँच टीम के अनुसार डुमना से बिना सैम्पल दिए रशियन नागरिक के निकलने की जानकारी मिलने के बाद ढूँढऩे की कवायद शुरू हुई, तो वह व्यक्ति होटल पोलो मैक्स में मिला। डॉ. शुभम अवस्थी ने बताया कि व्यक्ति ने खुद को वैक्सीनेटेड बताते हुए सैम्पल देने से मना किया। इस संबंध में होटल संचालक को सूचना दी गई, लेकिन उनके कहने पर भी विदेशी नागरिक ने सैम्पल नहीं दिया, बल्कि सैम्पलिंग के लिए गए पैरामेडिकल स्टाफ के साथ बेअदबी की। इसके बाद सिविल लाइन पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस के आने के बाद ही सैम्पल हुआ।
दो बार हो चुका कोरोना
स्वास्थ्य विभाग को 50 वर्षीय पोलेपिशन एंड्री के शहर आने की सूचना पूर्व में ही मिल गई थी। जाँच टीम के अनुसार विदेशी नागरिक के पास से चेस्ट में इंफेक्शन से जुड़े कागज मिले हैं, जो कि 3 माह पुराने हैं। विदेशी नागरिक ने बताया है कि वह पूर्व में दो बार कोविड संक्रमित हो चुका है, हालाँकि विभाग को फिलहाल कोविड से जुड़े कोई लक्षण नहीं मिले हैं। सूत्रों के अनुसार अधारताल क्षेत्र में हो रही एक शादी के लिए 3 रशियन नागरिक शहर आए हैं, उनमें से दो ने सहयोग करते हुए सैम्पलिंग कराई है।
पिछले कुछ दिनों में शहर आए करीब 200 विदेशी नागरिक
शासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा विदेश से आने वाले प्रत्येक नागरिक की कोरोना की जाँच कराई जा रही है। जानकारी के अनुसार रविवार को 3 विदेशी नागरिकों के सैम्पल कोरोना जाँच के लिए भेजे गए। पर्यटन एवं समारोहों में शामिल होने के लिए करीब एक माह में 195 विदेशी नागरिक जबलपुर आ चुके हैं।
सख्ती के बाद लिया नमूना
रशियन नागरिक द्वारा सैम्पलिंग में सहयोग नहीं किया जा रहा था, जिसके बाद टीम द्वारा सख्ती बरतते हुए जाँच नमूना लिया गया।
-डॉ. रत्नेश कुररिया, सीएमएचओ
कोरोना के 2 नए मरीज मिले
जिले में बीते चौबीस घण्टे के दौरान 5495 सैम्पल की जाँच में कोरोना के 2 नए मरीज मिले हैं, वहीं एक भी मौत प्रशासनिक रिकॉर्ड में नहीं हुई है। जिले में अब तक 675 व्यक्तियों ने कोरोना से जान गँवाई है। स्वस्थ होने पर एक भी व्यक्ति को डिस्चार्ज नहीं किया गया। वर्तमान में रिकवरी रेट 98.65 प्रतिशत हो गया है।
Created On :   5 Dec 2021 10:50 PM IST