जमीन विवाद के चलते एक ही परिवार के 3 सदस्यों की निर्मम हत्या

Ruthless murder of 3 members of same family due to land dispute
जमीन विवाद के चलते एक ही परिवार के 3 सदस्यों की निर्मम हत्या
जमीन विवाद के चलते एक ही परिवार के 3 सदस्यों की निर्मम हत्या

डिजिटल डेस्क, बीड। जमीन विवाद के चलते बुधवार 14 मई की रात एक ही परिवार के 3 सदस्यों की निर्मम हत्या की गई। यह वारदात केज तहसील के मांग वडगांव में हुई। इस मामले में 17 लोगों को पकड़ा गया है। मांग वड़गांव के निंबालकर और पवार परिवार में खेती के चलते न्यायालय में विवाद चल रहा था। 20 साल पहले निंबालकर और पवार दोनों परिवारों में विवाद हो गया था। जिसमें निंबालकर परिवार के एक सदस्य की हत्या की गई थी। जिस व्यक्ति की हत्या हो गई थी उसका शव पुलिस को भी नहीं मिल पाया था। हत्या में तीन लोग शामिल थे। लेकिन पुख्ता सबूत ना होने के कारण तीनों को न्यायालय ने रिहा कर दिया था। बाद में पवार परिवार गांव छोड़कर चला गया। लेकिन जमीन का विवाद चल रहा था। 

Created On :   14 May 2020 7:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story