सिर कुचलकर हाइवा चालक की निर्मम हत्या

ruthless murder of highway driver by crushing his head
सिर कुचलकर हाइवा चालक की निर्मम हत्या
कुंडम क्षेत्र की घटना, सड़क पर खून से सनी लाश मिलने से फैली सनसनी सिर कुचलकर हाइवा चालक की निर्मम हत्या

डिजिटल डेस्क जबलपुर। कुंडम थाना क्षेत्र के ग्राम मढ़ई खेड़ा के पास रविवार की सुबह सड़क पर एक युवक की रक्तरंजित लाश बरामद की गई। मृतक के सिर पर गंभीर घाव थे और सिर कुचलकर उसकी हत्या की गई थी। लाश देखकर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान हाइवा चालक के रूप में की गई है। उधर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी के प्रयास शुरू किए हैं।
पुलिस के अनुसार मूलत: उमरिया के ग्राम छतैनी का रहने वाला मृतक ओमप्रकाश यादव उम्र 35 वर्ष था। उसका विवाह करीब 18 वर्ष पूर्व कुंडम के ग्राम मढ़ई खेड़ा निवासी सरोज बाई के साथ हुआ था। उसका 14 साल का एक बेटा और 12 साल की बेटी है। शादी के बाद से वह पत्नी के साथ ही मढ़ई खेड़ा में बस गया था और हाइवा चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। शनिवार की दोपहर वह अपनी पत्नी सरोज से हाइवा चलाने की बात कहकर घर से निकला था। घर से जाने के बाद देर रात तक ओमप्रकाश घर नहीं लौटा। रविवार की सुबह ग्रामीणों ने सरोज को आकर बताया कि गाँव से करीब 4 से 5 किलोमीटर की दूरी पर सड़क पर ओमप्रकाश की लाश पड़ी है। सूचना पाकर सरोज ने अपने देवर संतोष को बुलाया और घटना स्थल पर पहुँची। पुलिस के अनुसार मृतक ओमप्रकाश के सिर पर गहरे चोट के निशान हैं और हमलावरों ने सिर पर वार कर उसकी हत्या की और लाश को सड़क पर फेंककर भाग गए। परिजनों के बयान दर्ज कर पुलिस अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुटी है।

Created On :   14 Nov 2021 10:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story