सतना - तिलकोत्सव में विवाद स्कार्पियो फंूकी, 4 वाहन तोड़े , रीवा रेफर किए गए हमले में घायल 3 युवक

Satna - controversy at Tilakotsav Scorpio funky, 4 vehicles broken, 3 youths were referred to Rewa
सतना - तिलकोत्सव में विवाद स्कार्पियो फंूकी, 4 वाहन तोड़े , रीवा रेफर किए गए हमले में घायल 3 युवक
सतना - तिलकोत्सव में विवाद स्कार्पियो फंूकी, 4 वाहन तोड़े , रीवा रेफर किए गए हमले में घायल 3 युवक

डिजिटल डेस्क सतना । जिले के रामपुरबघेलान थाना अंतर्गत देवमऊ दलदल के बरछा टोला में  3 दिसंबर की रात तिलकोत्सव समारोह के दौरान ठंडे भोजन के बहाने हुए झगड़े में 5 आरोपियों ने जहां एक स्कार्पियो आग  के हवाले कर दी, वहीं एक कार समेत 4 अन्य वाहन भी चकनाचूर कर दिए। इस अप्रत्याशित हमले में मेजबान पक्ष के 3 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए रीवा रेफर किया गया है। पुलिस ने बताया कि वारदात पर गांव के ही 5 आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा- 147, 294, 323, 324 , 427, 435 और 506 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। एमएलसी के बाद अपराध की धाराएं बढ़ सकती हैं। आरोपियों की तलाश की जा रही है। 
ऐसे हुई झगड़े की शुरुआत-3 दिसंबर को रामपुरबघेलान थाना अंतर्गत देवमऊ दलदल के बरछा टोला में 57 वर्षीय  इंद्रजीत सिंह पुत्र रामबख्श सिंह के घर पर उनके दो बेटों  सुनील सिंह और विक्रम सिंह का तिलकोत्सव कार्यक्रम था। रात तकरीबन साढ़े 11 बजे भोजन चल रहा था। इंद्रजीत के कुछ मेहमान बचे थे। मेहमानों के साथ फोटोग्राफी चल रही थी। इसी बीच देवमऊ दलदल के ही आरोपी शैलेन्द्र सिंह, शिब्बू सिंह, रोहित सिंह, नीरज सिंह पिता सुखेन्द्र सिंह और धीरेन्द्र सिंह पिता रामनिवास सिंह पंडाल में पहुंचे। सभी ने शराब पी रखी थी। 
फोटोग्राफर की पिटाई और  तोडफ़ोड़ 
 इसी बीच आरोपियों की नजर फोटोग्राफर पर पड़ी । आरोपी फोटोग्राफर को तरह तरह से परेशान करने लगे। फोटोग्राफर ने  जब अनदेखी करने की कोशिश की तो आरोपियों ने उसकी पिटाई शुरु कर दी। आरोपियों ने पंडाल में रखा भोजन और बर्तन फेंक दिए। पुलिस ने बताया कि बीच बचाव के लिए जब मेजबान पक्ष के  आशीष सिंह पिता नारेन्द्र सिंह (24) निवासी बेला छिबौरा, अभिमान सिंह पिता रामचंद्र सिंह (28) निवासी असरार ( अमरपाटन) और शिवम विश्वकर्मा पिता धर्मेन्द्र (25)  निवासी पडख़ुरी (सभापुर)  सामने आए तो आरोपियों ने इनके साथ मारपीट की। मारपीट में आशीष सिंह के सिर पर गंभीर चोटें आईं। अभिमान सिंह के हाथ की 2 उंगलियां फ्रैक्चर हो गईं और शिवम के दाएं हाथ के पंजे पर चोट लगी। 
 प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि आरोपियों के हौसले इतने बुलंद थे कि उन्होंने पंडाल के बाहर खड़ी स्कार्पियो नंबर एपमी 19 सीए 9511 में आग लगा दी। यह गाड़ी विजय प्रताप सिंह उर्फ राजभइया सिंह निवासी घटबेलवा की थी। इतना ही नहीं आरोपियों ने मारुति कार नंबर यूपी 78 एडी 2028, पिकअप नंबर  एमपी17 जी 1859 और स्कूटी नंबर एमपी 04 एसएक्स 7651 को भी लाठी -डंडों और पत्थर से चकनाचूर कर दिया। वारदात की खबर पर सबसे पहले  डॉयल -100 और फिर गश्त कर रहे छिबौरा चौकी प्रभारी आबिद खान घटना स्थल पर पहुंचे। रामपुरबघेलान के थाना प्रभारी राजेन्द्र मिश्रा भी रात में ही बल लेकर देवमऊ दलदल पहुंच गए। डीएसपी हेड क्वार्टर हितिका वासल भी शुक्रवार मौके पर पहुंचीं।  
 

Created On :   5 Dec 2020 2:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story