सतना: खेती के लिये सहायक बनी किसान सम्मान निधि योजना

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
सतना: खेती के लिये सहायक बनी किसान सम्मान निधि योजना

डिजिटल डेस्क, सतना। सतना केन्द्र व राज्य शासन द्वारा प्रारंभ की गई किसान सम्मान निधि एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना क्रियान्वित होने से किसानों के लिये सहायक सिद्ध हुई है। किसान सम्मान निधि की राशि पाकर किसान काफी प्रसन्न है। यह राशि प्राप्त होने से जहां एक ओर उन्हें ऋणी बनने से मुक्ति दिलाती है वही दूसरी ओर किसानों की आय दुगनी करने में सहायक सिद्ध हुई है। तहसील रघुराजनगर के किसान रामशरन चौधरी ने बताया कि पूर्व में बोनी के लिये बीज, खाद, एवं कीटनाशक खरीदने के लिये साहूकारों के चक्कर लगाना पड़ता था तथा समय पर ऋण न मिल पाने के कारण बोनी का समय निकल जाता जिससे फसल भी बहुत कम होती थी लेकिन गरीबी एवं मजबूरी बस सब कुछ सहना पड़ता था। उन्होंने कहा कि किसान सम्मान निधि एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना लागू होने से खाते में 10 हजार रूपये की राशि प्राप्त हुई। इस राशि से खाद, बीज एवं कीटनाशक खरीदा तथा समय पर बोनी की जिससे फसल लहलहा उठी फसल देखकर मन प्रसन्न हो गया। राशि पाने से साहूकारों से भी मुक्ति मिली। रामशरन चौधरी ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद दिया तथा कहा कि यह किसान हितैषी सरकार है।

Created On :   29 Dec 2020 8:41 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story