सतना-रीवा की सीमा सील: शार्टकट और चोर रास्तों में लगाई गई पुलिस

Satna-Rewa border seal: police deployed in shortcut and thief paths
 सतना-रीवा की सीमा सील: शार्टकट और चोर रास्तों में लगाई गई पुलिस
 सतना-रीवा की सीमा सील: शार्टकट और चोर रास्तों में लगाई गई पुलिस

  डिजिटल डेस्क सतना। संभागीय मुख्यालय रीवा में कोरोना वायरण के संक्रमण के मामले सामने आने के बाद सतना-रीवा के सीमाई इलाकों को सील कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल ने बताया कि मंगलवार को सभी चेक पोस्ट के थाना प्रभारियों को सख्त हिदायत दी गई है कि सिर्फ ई-पास धारक को ही आवागमन की अनुमति दें। नेशनल हाइवे के अलावा रीवा से सतना को जोडऩे वाले शार्टकट रास्तों पर भी पुलिस बल की तैनाती की गई है। मझियार, छिबौरा, बकिया, बेला, जेपी-सगौनी-तिवानी, बकिया, तिवरियान-गांजन, कोटर,सेमरिया,देवरा-भमरा,मुंकुदपुर-ताला,अहिरगांव और रामपुरबघेलान से जुड़े सभी रास्तों को बंद कर दिया गया है।
 वन विभाग ने लगाए बैरियर :------
जिला प्रशासन ने चिन्हित शार्टकट रास्तों पर बैरियर लगाने की जिम्मेदारी वन विभाग को सौंपी है। नगर निगम के कमिश्नर ने भी निगम क्षेत्र की नाकाबंदी के लिए वन विभाग से बैरियर बनवाए हैं। निगम के 8कर्मचारियों की नाकाबंदी में भी मदद ली गई है। इसके अलावा चोर रास्तों की निगरानी के लिए पंचायत सचिव, पटवारियों और जीआरएस को भी तैनात किया गया है।
 

Created On :   29 April 2020 1:41 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story