सतना: स्कूल शिक्षा मंत्री ने सफल विद्यार्थियों को दी बधाई

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
सतना: स्कूल शिक्षा मंत्री ने सफल विद्यार्थियों को दी बधाई

डिजिटल डेस्क, सतना। सतना स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री इंदर सिंह परमार ने माध्यमिक शिक्षा मण्डल की हायर सेकण्डरी बोर्ड 2020 की परीक्षाओं के परिणाम में सफल हुए विद्यार्थियों को बधाई एवं भविष्य के लिये शुभकामनाएँ दी हैं। साथ ही असफल रहे विद्यार्थियों के लिये कहा है कि यह परिणाम हमारे जीवन या भविष्य का परिणाम नहीं हैं, जीवन में सफलता और असफलता आती-जाती रहती हैं। हमें सफलताओं सें हौसला बढ़ाना चाहिए और असफलताओं से सीख लेनी चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति एवं महान वैज्ञानिक डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की कही बात भी याद की कि अगर आप किसी प्रयास में FAIL हो जाएं तो कोशिश करना मत छोड़िए, FAIL का मतलब ही होता है श्फर्स्ट अटेम्ट इन लर्निंगश् ! अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों को दिये जाएंगे पुनः दो अवसर स्कूल शिक्षा मंत्री श्री परमार ने कहा कि परीक्षा में अनुत्तीर्ण विद्यार्थी निराश न हों उनके लिये ष्रूक जाना नहींष् योजना लागू की गयी है। इस योजना में अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों को पुनः परीक्षा देने के दो अवसर दिये जाएंगे। अनुत्तीर्ण विद्यार्थी 5 अगस्त तक एमपी ऑनलाइन कियोस्क के माध्यम से फॉर्म भर सकेंगे। यदि किसी कारणवश विद्यार्थी अगस्त 2020 में परीक्षा उत्तीर्ण नहीं कर पाते है तो वे शेष अनुत्तीर्ण विषयों की परीक्षा दिसम्बर 2020 में भी दे सकेंगे। इसके लिये उन्हें एमपी ऑनलाइन के माध्यम से पुनः आवेदन करना होगा। उत्कृष्ट विद्यार्थियों को दिया जाएगा लैपटॉप स्कूल शिक्षा मंत्री श्री परमार ने कहा है कि सरकार द्वारा प्रदेश के मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप प्रदाय की योजना पुनः प्रारंभ की जा रही है। इसके अंतर्गत सरकार द्वारा मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप क्रय करने के लिए 25 हजार की प्रोत्साहन राशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। शैक्षणिक सत्र 2019-20 के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश द्वारा आयोजित 12वीं की मुख्य परीक्षा में उत्कृष्टता प्रदर्शित करने वाले विद्यार्थियों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा। योजना का लाभ नियमित एवं स्वाध्यायी दोनों प्रकार के विद्यार्थियों को मिलेगा।

Created On :   28 July 2020 3:35 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story