वाट्सएप के जरिए बरसों बाद मिले स्कूली दोस्त, साझा की पुरानी यादें

School friends met after years through WhatsApp, shared old memories
वाट्सएप के जरिए बरसों बाद मिले स्कूली दोस्त, साझा की पुरानी यादें
नागपुर वाट्सएप के जरिए बरसों बाद मिले स्कूली दोस्त, साझा की पुरानी यादें

डिजिटल डेस्क, नागपुर| तकनीक ने हर किसी को एक दूसरे से जोड़ कर रखा है। तकनीक के माध्यम से आज हम दुनिया के किसी भी कोने में किसी से भी संपर्क कर सकते हैं। इसी तकनीक के माध्यम से 20 साल बाद एक बार फिर स्कूल के यारों को मिलाने का काम किया है। वाट्सएप पर एक ग्रुप बनाकर एक-एक दोस्त का नंबर ढूंढकर उसमें शामिल किया। इसके बाद सभी दोस्तों ने मिलने की योजना बनाई। बुधवार को कामठी रोड स्थित एक होटल में रंगारंग समारोह का आयोजन किया गया, जहां सभी दोस्त एक साथ जमा हुए। भावुकता के साथ सभी ने अपनी पुरानी यादें ताजा की। मस्ती और गाना- बाजाना हुआ। पुराने यारों का गुलाब का फुल देकर सत्कार किया गया। हबीब खान ने बताया कि 1998 में दसवी कक्षा की परीक्षा के बाद सभी दोस्त बिछड़ गए थे। असलम खान, हरीश, अमोल, दीनदयाल, विक्की, मूलचंद आदि ने भी पुरानी यादें ताजा करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन भविष्य में भी करते रहेंगे।  

Created On :   22 July 2022 5:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story