- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Science festival is a powerful medium to introduce science
दैनिक भास्कर हिंदी: साइंस फेस्टिवल विज्ञान से परिचित कराने का सशक्त माध्यम -डॉ. मांडे

हाईलाइट
- पब्लिक ऑउटरिच प्रोग्राम
डिजिटल डेस्क, नागपुर। साइंस फेस्टिवल लोगों और विद्यार्थियों को विज्ञान से जोड़ने का माध्यम है। डॉ. शेखर सी मांडे ने कहा कि देश में अब भी गिनती के साइंस फेस्टिवल आयोजित किए जाते हैं, इसलिए इनकी संख्या बढ़ाने की जरूरत है। यह छात्रों को विज्ञान की ओर उन्मुख करने का सशक्त माध्यम है।
सीएसआईआर के डायरेक्टर जनरल और डीएसआईआर के सचिव डॉ. मांडे ने यह विचार प्रस्तुत किए। वे सीएसआईआर-नीरी की ओर से विज्ञान व तकनीकी और पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय और विज्ञान भारती के सहयोग से आयोजित पब्लिक ऑउटरिच प्रोग्राम में बोल रहे थे।
यह कार्यक्रम इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल-2019 के पूर्व आयोजन के रूप में किया गया। डॉ. मांडे ने संस्थान परिसर में स्थित स्मृति वन में पौधारोपण अभियान का औपचारिक उद्घाटन किया। वायु गुणवत्ता की जांच के लिए विशेष रूप से तैयार ड्रोन का भी प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में विज्ञान भारती के संयुक्त सचिव नरेश चेफेकर, नीरी के निदेशक राकेश कुमार, डॉ. हेमंत पुरोहित, डॉ. जे.एस. पांडे उपस्थित थे।
विज्ञान से जुड़े लोगों के लिए मंच
डॉ. मांडे ने कहा कि इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल विद्यार्थी, रिसर्चर, अाविष्कारक और आम लोगों को एक मंच पर लाने वाला देश का सबसे बड़ा कार्यक्रम है। उन्होंने बताया कि सांसदों द्वारा देश के हर राज्य के ग्रामीण इलाके से दत्तक लिए गए पांच-पांच विद्यार्थी कार्यक्रम में शामिल होंगे।
वायु प्रदूषण की जांच करेगा कशान एक्यू
सीएसआईआर नीरी ने वायु प्रदूषण की लंबवत जांच के लिए ड्रोन तैयार किया है। इसे नीरी करेगा और नाम कशान एक्यू दिया गया है। ईआरएमडी विभाग के वैज्ञानिक पीयूष कोकाटे ने बताया कि कशान एक्यू में कई तरह के सेंसर्स लगे हैं। यह ड्रोन ऐसे जगहों पर भी वायु प्रदूषण संबंधी आंकड़े जमा कर सकता है, जहां दूसरे उपकरणों से आंकड़े लेना कठिन होता है। बड़ी-बड़ी इमारतों और डंपिंग यार्ड के ऊपर वायु प्रदूषण संबंधी आंकड़ों को जमा करने के लिए यह ड्रोन उपयोगी साबित हो सकता है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: दलितों से शादी के मामले में महाराष्ट्र रहा फिसड्डी , आन्ध्रप्रदेश बना लीडर
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र चुनाव: प्रचार थमने के पहले सीएम फडणवीस की रैली, रोड शो में दिखाई ताकत
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र चुनाव : क्या इतिहास रच पाएंगे देवेंद्र फडणवीस?
दैनिक भास्कर हिंदी: हरियाणा-महाराष्ट्र में प्रचार खत्म होने के बाद झारखंड में भाजपा झोंकेगी ताकत
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र : भाजपा के पराग शाह हैं सबसे रईस उम्मीदवार, 29 फीसद उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले