- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- अनाज तस्करों पर शिकंजा: मार्केट में...
अनाज तस्करों पर शिकंजा: मार्केट में बेचने की तैयारी में थे राशन दुकान का गेहूँ-चावल
डिजिटल डेस्क जबलपुर। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत गरीबों को मिलने वाले गेहूँ-चावल की तस्करी करने वाले एक िगरोह पर पुलिस और खाद्य िवभाग ने िशकंजा कसा है। भेड़ाघाट चौराहे के पास शराब दुकाने के पीछे भारी मात्रा में जमा किए गए राशन दुकानों का अनाज जब्त करने के साथ एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है। पकड़े गए आरोपी के साथ कई लोग इस गोरखधंधे में शामिल हैं, जिसको लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।
एएसपी शिवेश िसंह बघेल ने बताया िक एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के िनर्देश पर िमलावटखोर और अवैध कारोबार करने वालों के िखलाफ लगातार जानकारियाँ जुटाई जा रही हैं। जिसके तहत गुरुवार को क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी िक भेड़ाघाट चौराहे के पास दुर्गा कॉलोनी देशी शराब दुकान के पीछे लखन पटेल के मकान में सार्वजनिक वितरण प्रणाली का गेहूँ एवं चावल भारी मात्रा में रखा हुआ है, लखन उक्त अनाज को कहीं बेचने की फिराक में है। सूचना पर भेड़ाघाट टीआई शफीक खान के साथ क्राइम ब्रांच के धनंजय िसंह, बृजेन्द्र सिंह कंसाना, वीरेन्द्र सिंह, मुकेश परिहार, खेमचंद प्रजापति, मोहित उपाध्याय, रामआशीष यादव व दिनेश डेहरिया की टीम ने घेराबंदी करके लखन के अड्डे पर दबिश दी। जहाँ पुलिस टीम ने 50-50 किलो की 150 बोरियों में रखा गेहूँ और 30 बोरियों में रखा चावल जब्त किया। इसके अलावा शासकीय मार्का लगी हुईं खाली बोरियाँ भी िमलीं।
गोलमोल जवाब दे रहा था सेल्समैन
मौके पर भेड़ाघाट चौराहा बिलहा शासकीय उचित मूल्य दुकान का सहायक सेल्समैन विनोद पटेल मिला, जिसने गोलमोल जवाब देना शुरू कर िदए। जिसके बाद पुलिस ने खाद्य विभाग के संजीव अग्रवाल, आभा शर्मा, भावना तिवारी, सुचिता दुबे की टीम को मौके पर बुलाकर जाँच कराई तो सच्चाई सामने आ गई। पुलिस ने अनाज जब्त कर लिया है। पुलिस का कहना है कि खाद्य िवभाग की िरपोर्ट आने के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
Created On :   7 April 2022 10:56 PM IST