- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- नगर निगम की अतिक्रमण शाखा से चोरी...
नगर निगम की अतिक्रमण शाखा से चोरी हो गया जब्ती का सामान
डिजिटल डेस्क जबलपुर। नगर निगम परिसर में स्थित अतिक्रमण शाखा से एक पिकअप वैन भरकर जब्ती का सामान चोरी हो गया। चोरी की घटना में शामिल निगम के एक आउटसोर्स कर्मी की पहचान की गई है। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद अतिक्रमण अधिकारी ने मामले की एफआईआर ओमती थाने में दर्ज कराई है।
बुधवार दोपहर उस समय नगर निगम परिसर में हड़कंप मच गया, जब अतिक्रमण शाखा में चोरी होने का वीडियो वायरल हुआ। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि मंगलवार देर रात लगभग 1.30 बजे तीन युवक एक पिकअप वैन लेकर आए हैं। उसमें अतिक्रमण शाखा से जब्ती का सामान भरकर ले जा रहे हैं। इसके बाद नगर िनगम के अधिकारियों ने जाँच-पड़ताल शुरू की तो पता चला कि इस घटना में अतिक्रमण शाखा का एक आउटसोर्स कर्मी भी शामिल है। अतिक्रमण अधिकारी सागर बोरकर ने जाँच की तो पता चला कि अतिक्रमण शाखा में जब्ती के पाइप, रेलिंग और अन्य सामग्री गायब है।
लंबे समय से हो रही चोरी
अतिक्रमण शाखा में लंबे समय से जब्ती के सामान की चोरी की जा रही है। इसका कारण यह बताया जा रहा है कि अतिक्रमण शाखा में जब्ती के सामान का रिकॉर्ड नहीं रखा जाता है। जानकारों का कहना है कि चोरी में अतिक्रमण शाखा में पदस्थ अधिकारी के भी शामिल होने की संभावना है। उनकी शह पर ही आउटसोर्स कर्मी पिकअप वैन के जरिए चोरी कर रहे हैं। यदि सीसीटीवी कैमरों की बारीकी से जाँच की जाए तो कई चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं।
वर्जन
नगर निगम की अतिक्रमण शाखा में चोरी होने की जानकारी मिली है। मामले की बारीकी से जाँच और एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिए गए हैं।
शेर सिंह मीणा, आईएएस व प्रभारी निगमायुक्त
Created On :   19 Oct 2022 10:51 PM IST