हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता आदर्शमुनि त्रिवेदी का निधन

Senior advocate of High Court Adarshmuni Trivedi passed away
हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता आदर्शमुनि त्रिवेदी का निधन
विधि जगत को अपूरणीय क्षति हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता आदर्शमुनि त्रिवेदी का निधन

डिजिटल डेस्क जबलपुर। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट बार एसोसिएशन जबलपुर के पाँच बार अध्यक्ष रहे, संविधानवेत्ता व वरिष्ठ अधिवक्ता आदर्शमुनि त्रिवेदी का सोमवार को 70 वर्ष की आयु में निधन हो गया। अंतिम यात्रा मंगलवार, 28 दिसंबर को उनके निज निवास शतक्रतु आश्रम, दमोहनाका से सुबह 11 बजे ग्वारीघाट मुक्तिधाम के लिए प्रस्थान करेगी।
12 जनवरी, 1952 को जन्मे आदर्शमुनि त्रिवेदी 1975 में अधिवक्ता बने और 1980 में रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय कुलसंसद के सदस्य नियुक्त हुए। वर्ष 1992 में जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष रहे। इसी वर्ष उन्हें मध्यप्रदेश शासन का उप महाधिवक्ता नियुक्त किया गया। अगले वर्ष यानी 1993 में नव संविधान परिषद का गठन कर श्री त्रिवेदी ने भारत का नया संविधान प्रस्तावित किया। इसके बाद भारत नवनिर्माण जनक्रांति के बैनर तले संविधान बदलने की लगातार मुहिम चलाई गई। वर्ष 2003 में वे हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता मनोनीत किए गए। श्री त्रिवेदी 1995 से 2019 तक स्टेट बार काउंसिल ऑफ मध्यप्रदेश के सदस्य व उपाध्यक्ष रहे।
प्रख्यात वक्ता, लेखक, हिंदी-अंग्रेजी, संस्कृत व जर्मन भाषा के प्रकाण्ड विद्वान व जय रेवाखंड के संस्थापक श्री त्रिवेदी ने अखिल भारतीय श्री ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर रहते मध्यप्रदेश प्रगतिशील ब्राह्मण महासभा को संरक्षण देकर समाज को एकजुट करने का अभियान चलाया।
श्री त्रिवेदी ऐतिहासिक बड़ी खेरमाई मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष रहे। उनके मार्गदर्शन में बड़ी खेरमाई मंदिर का जीर्णोद्धार हुआ। अनेक सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक व साहित्यिक संस्थाओं के संस्थापक व संरक्षक रहे श्री त्रिवेदी ने अनेक जनहित याचिकाओं के माध्यम से संवैधानिक विषयों को चुनौती देकर देश व समाज को लाभान्वित किया। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट द्वारा मदन महल पहाड़ी से अतिक्रमण हटाने के मामले में उन्हें कमिश्नर नियुक्त किया गया था। वकालत पेशे के पहले श्री त्रिवेदी ने पत्रकारिता से जुड़कर युगधर्म, टाइम्स लाइफ व टाइम्स ऑफ इंडिया के संवाददाता के रूप में भी कार्य किया।
संस्कारधानी को अपूर्णनीय क्षति
विवेक तन्खा- विधि जगत की हस्ती, संविधान विशेषज्ञ और मेरे प्रिय भाई की कमी न्याय जगत में कभी पूरी नहीं हो सकेगी। स्टेट बार काउंसिल के चेयरमैन शैलेन्द्र वर्मा ने कहा कि आदर्शमुनि त्रिवेदी के जाने से विधि जगत को अपूरणीय क्षति हुई है। काउंसिल के अन्य सदस्य मृगेन्द्र िसंह, राधेलाल गुप्ता, अहादुल्ला उसमानी, अखंड प्रताप िसंह ने भी शोक संवेदना व्यक्त की। जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष आरके सिंह सैनी ने कहा िक महान विधिवेत्ता और वकीलों के परम हितैषी आदर्श मुनि त्रिवेदी का जाना एक दु:खद घटना है।

Created On :   27 Dec 2021 10:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story