- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Seoni administration stopped the bus of laborers from Balaghat, laborers walking back to their homes
दैनिक भास्कर हिंदी: सिवनी प्रशासन ने रोकी बालाघाट से निकली मजदूरों की बस, वापस लौट घर के लिये पैदल ही चल पड़े मजदूर

डिजिटल डेस्क बालाघाट । कोरोना महामारी के संक्रमण के तृतीय चरण पर पहुंचते ही शासन के टोटल लॉक डाऊन के आदेश का असर जिले की सीमा में फंसे दूसरे प्रांत के मजदूरों पर देखने को मिला। प्रशासन द्वारा पिछले 3 दिन में जांच कर उनके गंतव्यो की ओर रवाना किये गये कोई 3500 मजदूरो और छात्रो में से लगभग एक सैकड़ा से अधिक जो की दूर के गंतव्य के थे आज सिवनी और दूसरे जिले की सीमाओं से लौटा दिये जाने के कारण पुन: बालाघाट पहुंच गये। इनमें से कुछ श्रमिक जहंा जिला मुख्यालय में बने क्वारेंटाईन सेंटर में आश्रय ले लिये। वही लगभग 50 से अधिक श्रमिक बिना रूके पैदल ही अपने गंतव्य की ओर रवना हो गये। आज सुबह ही सिवनी होते हुए दूसरे प्रांतो के लिये निकली एक बस को सिवनी के समीप से लौटाये जाने के बाद उसमें सवार कोई आधा सैकड़ा से अधिक मजदूर पैदल ही नागपुर की सीमा की ओर रवाना होते देखे गये। इस दौरान प्रशासन द्वारा सिवनी भेजे गये वाहन के चालक से पुलिस द्वारा सिवनी में मारपीट कर भगा जाने की जानकारी दी है जबकि उसके पास कलेक्टर बालाघाट का परिवहन का अनुमति पत्र था वाहन चालक सिवनी के निवासियों को उतार कर अन्य सभी आदमियों को जो हैदराबाद आदि जाना चाह रहे थे को वापस लेकर बालाघाट आ गया है
इनका कहना है...
शासन के निर्देशो के तहत अब जिले में टोटल लॉक डाऊन का आदेश किया गया है। इस दौरान किसी भी बाहरी व्यक्ति को जिले में प्रवेश नही देने के निर्देश है। इस दौरान जिले की सीमा में पहुंचने वाले मजदूरो को सीमा पर ही स्वास्थ्य परीक्षण कर वही स्थित स्कूल या पंचायत भवन में क्वारेंटाईन किया गया है। जहां उनके भोजन और आवास की व्यवस्था प्रशासन द्वारा की जा रही है।
दीपक आर्य, कलेक्टर बालाघाट.
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: भूखे-प्यासे 45 किलो मीटर पैदल चलकर गोंदिया से बालाघाट पहुंचे 30 मजदूर
दैनिक भास्कर हिंदी: बालाघाट में फेस मास्क ओर सेनिटाईजर की कालाबाजारी - प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग का छापा
दैनिक भास्कर हिंदी: पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ - नक्सली सामग्री बरामद
दैनिक भास्कर हिंदी: बालाघाट से गोंदिया जा रही थी देशी शराब - नहीं रूक रही तश्करी
दैनिक भास्कर हिंदी: आरोपी की हाजिरी सुनिश्चित कराएं बालाघाट एसपी - पेश करने के निर्देश