बिल जमा करने और बिजली चोरी करने वालों का अलग से डाटा होगा दर्ज

Separate data will be recorded for those who deposit bills and steal electricity
बिल जमा करने और बिजली चोरी करने वालों का अलग से डाटा होगा दर्ज
बिल जमा करने और बिजली चोरी करने वालों का अलग से डाटा होगा दर्ज

डिजिटल डेस्क जबलपुर । बिजली कंपनियों में लाइन लॉस के लगातार बढ़ते आँकड़े ने ऊर्जा विभाग के अधिकारियों की भी नींद उड़ा दी है। लाइन लॉस का आँकड़ा 35 से 40 फीसदी तक पहुँचने पर अब तीनों बिजली कंपनियों ने बिजली चोरी रोकने के साथ ही टीएंडडी (ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन) लॉस कम करने नया तरीका अपनाने का निर्णय लिया है। इस नए सिस्टम के तहत शहर व गाँव के उन क्षेत्रों का िरकॉर्ड अलग से दर्ज किया जाएगा, जहाँ बिजली चोरी होती है। यह सिस्टम मार्च से प्रभावी किया जाएगा। जानकारों का कहना है कि जहाँ बिजली चोरी होती है वहाँ कंपनी औसत बिल भेजेगी, जो खपत के अनुमान पर आधारित होगा। इस बिल को भी अगर उपभोक्ता जमा नहीं करता है तो उसका विद्युत कनेक्शन काट दिया जाएगा। इसके अलावा जिन उपभोक्ताओं द्वारा नियमित बिल जमा किया जा रहा है उनकी अलग से सूची बनेगी। 

Created On :   25 Jan 2021 10:25 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story