सीवर लाईन मामले पर अब मंगलवार को होगी सुनवाई - महाधिवक्ता के शहर में न होने के चलते हाईकोर्ट ने दिए निर्देश

Sewer line case will now be heard on Tuesday
सीवर लाईन मामले पर अब मंगलवार को होगी सुनवाई - महाधिवक्ता के शहर में न होने के चलते हाईकोर्ट ने दिए निर्देश
सीवर लाईन मामले पर अब मंगलवार को होगी सुनवाई - महाधिवक्ता के शहर में न होने के चलते हाईकोर्ट ने दिए निर्देश

डिजिटल डेस्क जबलपुर । शहर में चल रहे सीवर लाईन के काम पर हाईकोर्ट में अब मंगलवार 17 मार्च को सुनवाई होगी। शुक्रवार को चीफ जस्टिस अजय कुमार मित्तल और जस्टिस विजय कुमार शुक्ला की युगलपीठ ने महाधिवक्ता के शहर से बाहर होने के मद्देनजर उभय पक्षों की सहमति से यह निर्देश दिए।
गौरतलब है कि जबलपुर में बिछाई जा रही सीवर लाईन से शहर के शांति नगर, कृष्णा कालोनी, त्रिमूर्ति नगर,  कमला नेहरू नगर और जगदम्बा कालोनी के लोगों को हो रही परेशानियों की खबर दैनिक भास्कर के 20   सितंबर 2017 के अंक में पेज नंबर 2 पर च्प्रापर्टी चेम्बर से जोड़े घरों के सीवर कनेक्शन, बंद कर दी गईं नालियां, पानी निकासी की जगह नहीं, अब राहत बनी मुसीबत, शीर्षक से प्रमुखता से प्रकाशित की गई थी। इसी खबर पर तत्कालीन चीफ जस्टिस हेमंत गुप्ता ने  संज्ञान लेकर उसकी सुनवाई जनहित याचिका के रूप में  करने के निर्देश जारी किए थे। उसके बाद से  हाईकोर्ट द्वारा सीवर लाईन के काम की लगातार मॉनीटरिंग की जा रही है। इसी मामले के साथ सौरभ शर्मा की ओर से दायर जनहित याचिका पर भी सुनवाई की जा रही है। शुक्रवार को हुई सुनवाई के दौरान अदालत मित्र के रूप में अधिवक्ता अनूप नायर, अधिवक्ता आदित्य संघी, राज्य सरकार की ओर से उप महाधिवक्ता प्रवीण दुबे, शासकीय अधिवक्ता भूपेश तिवारी और नगर निगम की ओर से अधिवक्ता अंशुमान सिंह हाजिर हुए।
 

Created On :   14 March 2020 1:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story