नाले-नालियों में समा रही सीवर लाइन की मिट्टी - सीएसआई ने की कमिश्नर से शिकायत, जुर्माना लगाए जाने की भी माँग

Sewer line soil getting into drains - CSI complained to the commissioner, also demanded imposition of fine
नाले-नालियों में समा रही सीवर लाइन की मिट्टी - सीएसआई ने की कमिश्नर से शिकायत, जुर्माना लगाए जाने की भी माँग
नाले-नालियों में समा रही सीवर लाइन की मिट्टी - सीएसआई ने की कमिश्नर से शिकायत, जुर्माना लगाए जाने की भी माँग

डिजिटल डेस्क जबलपुर । सीवर लाइन का कार्य अभी भी कई जगह चल रहा है जिनमें जोन क्रमांक 7 अधारताल भी शामिल है। यहाँ कई प्रमुख कॉलोनियों और मार्गों पर सीवर की खुदाई की गई थी लेकिन मरम्मत का कार्य नहीं किया गया और खुदाई के बाद निकली मिट्टी सड़क किनारे ही पड़ी है जो कि बारिश के कारण नालों और नालियों में भर रही है। इससे बारिश का पानी लोगों के घरों में घुस रहा है। इसे लेकर शिकायत दर्ज कराई गई है कि सीवर का कार्य करने वालों पर कार्रवाई की जाए और उनसे जुर्माना भी वसूल किया जाए। बताया जाता है कि जोन क्रमांक  के सीएसआई ने निगमायुक्त संदीप जीआर को शिकायत दी है कि जोन के सभी वार्डों में नालों और नालियों की सफाई का कार्य कराया गया था लेकिन सीवर लाइन की खुदाई से निकली मिट्टी समय पर नहीं उठाई गई जिसके कारण यह मिट्टी नालों और नालियों में पहुँच रही है। बारिश के पानी के साथ बहती हुई मिट्टी अब नालों और नालियों को जाम करने लगी है इससे घरों में पानी भर रहा है। यह भी कहा गया कि सीवर लाइन का कार्य कराने वाली एजेंसी को पहले ही चेतावनी दे दी गई थी िक समय पर मिट्टी उठवा ली जाए लेकिन ऐसा नहीं िकया गया। 
कार्रवाई करें या फिर हमें करने दें
शिकायत में यह भी कहा गया है कि सीवर या अन्य कार्यों के िलए खुदाई करने वाली एजेंसियों पर मुख्यालय स्तर से कार्रवाई की जाए या फिर जोनों को ही आदेश दिए जाएँ कि वे खुद कार्रवाई करें। ऐसी लापरवाही करने वाली एजेंसियों की मशीनरी जब्त की जाए और उन पर जुर्माना लगाया जाए, ताकि दोबारा गलती न हो।
 

Created On :   27 Jun 2021 5:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story