- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- शाहरुख खान की फिल्म रिटर्न टिकट की...
शाहरुख खान की फिल्म रिटर्न टिकट की शूटिंग होगी भेड़ाघाट में
डिजिटल डेस्क जबलपुर। जाने-माने फिल्म निर्देशक राजकुमारी हिरानी की आगामी फिल्म रिटर्न टिकट की शूटिंग भेड़ाघाट में होने वाली है। इसके लिए राजकुमार हिरानी फिल्म (सैय्यद जैदी अली) की ओर से जिला प्रशासन से अनुमति माँगी गई है। प्रशासन ने कुछ शर्तों के साथ शूटिंग की इजाजत प्रदान कर दी है। उम्मीद जताई जा रही है िक शूटिंग के दौरान फिल्म से जुड़े तमाम बड़े कलाकार शहर आ सकते हैं लेकिन अभी तक िकसी का नाम उजागर नहीं िकया गया है। हो सकता है शाहरुख, तापसी पन्नू, विकी कौशल और बोमन ईरानी शहर आएँ।
जबलपुर पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद से फिल्म की शूटिंग की इजाजत माँगी गई थी जिस पर परिषद के सीईओ हेमन्त सिंह ने एडीएम एवं एमपी फिल्म टूरिज्म पॉलिसी के नोडल अधिकारी शेर सिंह मीणा को पत्र लिखा और अनुमति की माँग शूटिंग के लिए की, जिस पर उन्होंने कुछ शर्तों के साथ शूटिंग की अनुमति प्रदान की है। बताया जाता है िक राजकुमार िहरानी को भेड़ाघाट में 11 और 12 दिसम्बर के साथ ही 16 दिसम्बर को भी शूटिंग करने की अनुमति दी गई है।
राजकुमार के नाम हैं बड़ी फिल्में-
राजकुमार हिरानी बड़े फिल्म निर्देशक हैं। उनके नाम मुन्ना भाई एमबीबीएस, लगे रहो मुन्ना भाई और थ्री ईडियट्स जैसी मशहूर फिल्में हैं। बताया जाता है िक रिटर्न टिकट फिल्म में पंजाब के युवा की कहानी है जो वहाँ से निकलकर कनाड़ा में बसता है।
फिल्म अशोका की शूटिंग के लिए आई थीं करीना -
भेड़ाघाट में फिल्म अशोका की शूटिंग भी हुई थी इस फिल्म के हीरो तो शाहरुख खान थे लेकिन वे यहाँ नहीं आ पाए थे, जबकि फिल्म की हीरोइन करीना कपूर आई थीं और कई दिनों तक शूटिंग की थी। इसके बाद फिल्म मोहन जोदाड़ो के िलए ऋतिक रोशन भी भेड़ाघाट आ चुके हैं।
पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा-
रिटर्न टिकट एक बड़ी फिल्म है। इसका निर्माण 100 करोड़ से भी अधिक की लागत से किया जा रहा है। प्रदेश सरकार द्वारा निर्धारित िकए गए नियमों के तहत अनुमति प्रदान की गई है। शूटिंग के दौरान धार्मिक भावनाओं को भड़काने का कार्य नहीं होगा, जानवरों पर अत्याचार नहीं होगा, पार्किंग और अन्य नियमों का पालन होगा। शूटिंग से शहर और भेड़ाघाट का प्रचार होगा जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
-शेर सिंह मीणा, एडीएम
Created On :   8 Dec 2022 11:11 PM IST