मुंबई शिक्षक सीट से शिवाजी शेंडगे शिवसेना के उम्मीदवार 

Shivaji Shendge Shiv Sena candidate from Mumbai shikshak seat
मुंबई शिक्षक सीट से शिवाजी शेंडगे शिवसेना के उम्मीदवार 
मुंबई शिक्षक सीट से शिवाजी शेंडगे शिवसेना के उम्मीदवार 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विधान परिषद की मुंबई शिक्षक निर्वाचन सीट पर शिवसेना ने शिवाजी शेंडगे की उम्मीदवारी घोषित की है। फिलहाल मुंबई शिक्षक सीट से जेडीयू (शरद यादव गुट) के कपिल पाटील विधायक हैं। इस पर भाजपा और शिक्षक परिषद ने भी उम्मीदवार खड़ा किया है। भाजपा ने इस सीट से अनिलकुमार राजेसिंग देशमुख को प्रत्याशी बनाया है। जबकि शिक्षक परिषद ने अनिल बोरनारे की उम्मीदवारी घोषित की है। इससे इस बार के चुनाव में मुंबई शिक्षक सीट पर कांटे का मुकाबला होना तय है। 

भारत निर्वाचन आयोग ने इस सीट के लिए चुनाव की घोषणा 12 मई को की थी। इस सीट पर चुनाव 8 जून को होना था। लेकिन कई राजनीति दलों की मांग के बाद चुनाव आयोग ने चुनाव टालने का फैसला किया है। चुनाव आयोग की तरफ से नई तारीख की घोषणा जल्द होने की उम्मीद है। 
 

Created On :   18 May 2018 6:24 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story