- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- शोहदे ने कोचिंग से लौट रही छात्रा...
शोहदे ने कोचिंग से लौट रही छात्रा पर किया चाकू से हमला
डिजिटल डेस्क जबलपुर। घमापुर थाना क्षेत्र स्थित द्वारका नगर में गुरुवार की सुबह 8 बजे के करीब कोचिंग से लौट रही दसवीं कक्षा की 16 वर्षीय छात्रा को शोहदे ने रोका और हाथ पकड़कर अभद्रता करने लगा। छात्रा अपना बचाव कर वहाँ से जाने लगी तो आरोपी ने विवाद करते हुए उस पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। इस बीच छात्रा की आवाज सुनकर आसपास के लोग मदद को दौड़े तो आरोपी मोपेड छोड़कर फरार हो गया। उधर छात्रा की िरपोर्ट पर मामला दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।
सूत्रों के अनुसार थाना क्षेत्र में रहने वाली छात्रा पास के क्षेत्र की ही एक स्कूल में पढ़ती है। वह सुबह कोचिंग गई थी और वहाँ से लौटते समय बरउ मोहल्ला निवासी विक्रम बर्मन अपनी मोपेड से वहाँ पहुँचा और वाहन खड़ा कर छात्रा का रास्ता रोक लिया। छात्रा ने वहाँ से जाने का प्रयास किया तो आरोपी ने उसका हाथ पकड़ लिया जिसके बाद वह वहाँ से वापस लौटने लगी, तो आरोपी ने उसका पीछा किया और चाकू से हमला कर दिया। घायल छात्रा ने पुलिस को बताया कि आरोपी कई दिनों से उसका पीछा कर रहा था और बात करने का दबाव बनाता था। बात करने से मना किया तो उसने चाकू से हमला कर घायल कर दिया।
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना
छात्रा के साथ जिस स्थान पर यह घटना घटित हुई वहाँ एक मकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में 1 मिनट 14 सेकेंड का पूरा घटनाक्रम कैद हुआ है कि कैसे आरोपी ने छात्रा को रोका और जब छात्रा ने विरोध किया तो आरोपी ने उस पर हमला कर दिया।
Created On :   8 Dec 2022 11:01 PM IST