- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- टोटल लॉकडाउन में भी खोल लीं दुकानें...
टोटल लॉकडाउन में भी खोल लीं दुकानें -रांझी में किराना दुकान सील
डिजिटल डेस्क जबलपुर । संक्रमण कम होने के बाद रविवार को टोटल लॉकडाउन था। ज्यादातर क्षेत्रों में दुकानें बंद रहीं हालाँकि कई क्षेत्रों में दुकानदार नियम तोड़कर दुकानें खोलकर बैठ गये। टीम ने उनके खिलाफ कार्रवाई भी की। सुबह सड़कों पर भी भीड़ कम नजर आई शाम को जरूर लोग सड़कों पर निकले। कई लोग तो बिना मास्क के वाहनों में घूमते नजर आये। पुलिस ने बैरिकेड्स लगाकर जाँच की और कई जगह चालानी कार्रवाई की गई।
डेयरी की दुकान से बेच रहे थे अन्य सामग्री
अधारताल थाना क्षेत्र में जनता कोरोना कफ्र्यू का उल्लंघन करने पर नायब तहसीलदार अधारताल संदीप जायसवाल के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में तीन दुकानों बालाजी किराना, कन्हैया डेयरी तथा नन्द डेयरी बेकरी एण्ड आइसक्रीम पर धारा 188 के तहत प्रकरण दर्ज किये गये। डेयरी की दुकान से दूध के अलावा अन्य डेली नीड्स की सामग्री भी बेची जा रही थी। प्रशासन एवं पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से की गई इस कार्रवाई में इन दुकानों को सील कर दिया गया।
रांझी में किराना दुकान सील
रांझी में खोली गई किराना दुकान न्यू ऑइल स्टोर्स को सील कर दिया गया। तहसीलदार रांझी श्यामनन्दन चन्देले ने बताया कि यह कार्रवाई प्रशासन एवं पुलिस अधिकारियों द्वारा जनता कोरोना कफ्र्यू का पालन कराने रांझी क्षेत्र के संयुक्त भ्रमण के दौरान की गई। इसी तरह कटंगा तिराहा के आसपास भी कुछ दुकानें और होटल खुलीं थीं जिसकी िशकायत लोगों ने गोरखपुर एसडीएम से की। टीम ने पहुँचकर दुकानें बंद कराईं और कार्रवाई की।
आज खुलेंगी बायें तरफ की दुकानें
आज से फिर एक बार लेफ्ट और राइट साइड की दुकानों को खोलने का नियम लागू हो जायेगा। 3 दिन दायें तरफ की और 3 दिन बायें तरफ की दुकानें खुलेंगी। सोमवार को बायें तरफ की दुकानें ही खोली जा सकेंगी।
Created On :   7 Jun 2021 6:53 PM IST